दुनिया featured

अमेरिका ने की अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमले की निंदा

america, condemns, attack, amarnath, pilgrims, amarnath

वाशिंगटन। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकी हमले की सर्वत्र निंदा हो रही है। अमेरिका ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकवादी हमले निंदनीय हैं। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

america, condemns, attack, amarnath, pilgrims, amarnath
America

विदित हो कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार रात हुए आतंकवादी हमले में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 19 अन्य लोग घायल हुए थे।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नेयुएर्ट ने कहा, ‘‘ वे आम नागरिक थे उनकी हत्या तब की गई, जब वे प्रार्थना करने के अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे थे । यह हमारे लिए चिंता की बात है और यह घटना बेहद निदनीय है। हम हमले में हुई मौत पर शोक प्रकट करते हैं और जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ इतना ही नहीं कई अमेरिकी सांसदों ने भी इस हमले की निंदा की है।

कांग्रेस के सदस्य विल हर्ड ने कहा, ‘‘ मेरी संवेदनाएं आतंकवादी हमले के पीड़ितों एवं उनके परिजन के साथ है। यह हमला निंदनीय है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।’’

कांग्रेस की संदस्य शीला जैक्सन ली ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अमरनाथ यात्रियों पर हमला हतप्रभ करने वाला है। धर्म एक मौलिक एवं मानवाधिकार है। ’’ जॉन रैटक्लिफ, जिम कोस्टा, टेड पोए, जॉन कुलबर्सन और तुलसी गबार्ड समेत कांग्रेस के कई अन्य सदस्यों ने भी इस हमले की निंदा की है।

Related posts

Truecaller : 11 मई से बंद होगी कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा, जानिए क्या है वजह

Neetu Rajbhar

CAA: इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका की दायर, की ये मांग

Rahul

एसटीएफ की मेरठ इकाई ने की बड़ी कार्रवाई, फर्जी फाइनेंस कंपनी का किया खुलासा

piyush shukla