यूपी

अखिलेश से मिले शिवपाल, लगभग 45 मिनट चली मुलाकात

Akhilesh Shivpal अखिलेश से मिले शिवपाल, लगभग 45 मिनट चली मुलाकात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले काफी दिनों से चल रहा चाचा (शिवपाल)-भतीजे (अखिलेश) के बीच का विवाद आज आखिरकार खत्म हो गया। दोनों के बीच चल रही कड़वाहट को दूर करने के लिए कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से एकांत में मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, दोनों की मीटिंग के दौरान सीएम हाउस के स्टाफ को भी बाहर कर दिया गया था। बता दें, मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के सपा में विलय को लेकर दोनों के बीच विवाद की खबरें सामने आई थीं।

Akhilesh Shivpal

दोनों नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट तक अति गोपनीय बैठक हुई। चाचा-भतीजे की इस बैठक को लेकर राजधानी के सियासी गलियारे में चर्चा है कि इसमें शिवपाल यादव की शिकायतें दूर करने पर सहमति बनी।

रक्षाबंधन के दिन भी मुख्यमंत्री अखिलेश, शिवपाल की बेटी से राखी बंधवाने गए थे, जिसे दोनों के बीच मौजूदा गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश के तौर पर ही देखा जा रहा था। हालांकि इस मुलाकात में क्या चर्चा हुई यह बात अभी बाहर नहीं आयी है लेकिन, शिवपाल ने तुरंत प्रेस कांफ्रेंस कर सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि 2017 में 2012 से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाएंगे।

Related posts

UP News: 30 अक्टूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक साइकिल यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव

Rahul

गरीब और शरीफ को छेड़ना नहीं, माफिया को छोड़ना नहीं- सीएम योगी आदित्यनाथ

Rahul

मेरठ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 लाख के जाली नोट व गैंग का पर्दाफाश

Rahul srivastava