featured देश

गार्ड की गुंडागर्दी पर महेश शर्मा बोले: मैंने तत्काल मांगी माफी, आरोपी को हटाया

Mahesh Sharma 01 गार्ड की गुंडागर्दी पर महेश शर्मा बोले: मैंने तत्काल मांगी माफी, आरोपी को हटाया

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के सुरक्षाकर्मी की गुंडागर्दी की तस्वीरें सामने आने के बाद विवाद से बचते हुए उन्होंने कहा है कि वो उनके गार्ड नहीं थे, बल्कि किसी प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड थे। शर्मा ने कहा कि मैं आशियाना सोसायटी में अपनी बहन से मिलने गया था। बाहर गार्डों ने मुझे इंतजार करने को कहा और बाद में अंदर जाने की इजाजत दी।

Mahesh Sharma 01

महेश शर्मा का कहना है कि मैंने संबंधि‍त आरडब्लूए से इस घटना के लिए तत्काल माफी मांग ली है। साथ ही कार्रवाई करते हुए उन लोगों को हटा दिया गया है। मैं और क्या कर सकता हूं?

बता दें कि मोदी सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के सुरक्षागार्ड पर मारपीट का आरोप लगा है। मामला गुरुवार शाम का है जब महेश शर्मा गाजियाबाद के इंदिरापुरम की एक सोसायटी में पहुंचे थे। एंट्री गेट पर बैरियर खोलने में जरा सी देरी हुई कि महेश शर्मा के भड़के गार्ड ने सोसाइटी गार्ड को पीट दिया था। आरोपी सुरक्षाकर्मी नीली बत्ती लगी स्कॉर्पियो में थे जिसपर पुलिस लिखा हुआ था।

Related posts

राहुल गांधी: मोदी सरकार ने देश को बेरोजगारी में उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया

Srishti vishwakarma

कानपुर में जनसंपर्क के दौरान जब प्रियंका गांधी से लिपट कर रोने लगी मां, हर कोई हुआ भावुक

Rahul

डीएमके की उम्मीदवार के घर वोटिंग से दो दिन पहले पड़ा छापा, बोलीं भाजपा करवा रही छापेमारी

bharatkhabar