featured देश

आतंकी हमले के बाद उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए बड़े फैसले

ंीिपुंमन आतंकी हमले के बाद उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए बड़े फैसले

सोमवार देर शाम अनंतनाग में हुए आतंकी हमले के बाद देश में चारों तरफ से इस हमले की निंदा की जा रही है। लेकिन इस सब के बीच सबसे बड़ा सवाल अब यह उठ रहा है कि क्या सिर्फ हमले की निंदा करने से सब कुछ ठीक हो जाएगा। प्रधानमंत्री हो या कोई और सभी लोग इस हमले की निंदा करने में लगे हुए है। वही हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर चल रही उच्च स्तरीय बैठक अब खत्म हो गई है। इस उच्च स्तरीय बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, आईबी चीफ, रॉ चीफ, राजनाथ सिंह समेत गृह मंत्रालय के दूसरे बड़े अधिकारी शामिल हुए हैं।

ंीिपुंमन आतंकी हमले के बाद उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए बड़े फैसले

लगभग सवा घंटे तक चली इस बैठक में कई सारे फैसले लिए गए हैं। अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद इस बैठ में काफी सारे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

1. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर को जम्मू जाने के लिए बोला है। जिसके बाद अब 3 बजे गृह राज्य मंत्री दिल्ली से कश्मीर के लिए रवाना हो जाएंगे। जिसके बाद वह मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उप मुख्यमंत्री, सुरक्षा बलों तथा राज्यपाल के साथ बैठक करेंगे।

2. गृह मंत्रालय ने रियल टाइम एक्शन की बात कही है। उन्होंने इसके लिए इंटेलीजेंस इनपुट को और भी ज्यादा मजबूत करने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों से कहा है कि आतंकवादियों के मूवमेंट की रियल टाइम जानकारी शेयर की जाए।

3. बैठक में इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को जल्द से जल्द मार गिराने के आदेश दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक खबर है कि आतंकियों के खिलाफ जॉइंट ऑपरेशन कर आतंकियों को खत्म करने के बारे में कहा गया है।

4. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की रोजाना जाने वाली यात्रा व्यवस्था को और भी ज्यादा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं।

5. बैठक में किसी भी अनरजिस्टर्ड गाड़ी और तीर्थ यात्रियों के अमरनाथ यात्रा से पहली उनपर सख्य नजर रखी जाए। बैठक में यह कहा गया है कि जो लोग अमरनाथ यात्रा से वापस आ रहे हैं उनपर भी सख्त नजर रखी जाए।

Related posts

व्यापारी से मांगी गयी 20 लाख की रंगदारी,6 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Shailendra Singh

25 हजार पदोन्नति से बढ़ेगा दिल्ली पुलिस का मनोबल : राजनाथ

Rahul srivastava

Punjab Anganwadi Recruitment 2023: पंजाब आंगनवाड़ी में 5714 पद पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Rahul