featured देश

गोहत्या रोकने से संबंधित केंद्र के नोटिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

Yogi 49 गोहत्या रोकने से संबंधित केंद्र के नोटिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जानवरों को बेचे जाने और गोहत्या रोकने से संबंधित केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन पर देशभर में रोक लगा दी है। आपको बता दें कि मदुरै हाईकोर्ट पहले ही इस नोटिफिकेशन पर रोक लगा रखा है।

Yogi 49 गोहत्या रोकने से संबंधित केंद्र के नोटिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

मंगलवार को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा कि वो इस नोटिफिकेशन को अगले तीन महीने तक लागू नहीं करेगा। इस नोटिफिकेशन में अगस्त के अंत तक कुछ बदलाव किया जाएगा। अगले तीन महीने में राज्य सरकारें जानवरों के बेचने वाले बाजार की पहचान करेंगी। केंद्र सरकार ने कहा कि वो इस नोटिफिकेशन को दोबारा जारी करेगी।

आपको बता दें कि पिछले 15 जून को सुप्रीम कोर्ट ने जानवरों को बेचे जाने और गोहत्या रोकने से संबंधित नोटिफिकेशन को चुनौती देनेवाली हैदराबाद निवासी कुरैशी की याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। हैदराबाद निवासी कुरैशी की याचिका पर जस्टिस आरके अग्रवाल और जस्टिस संजय किशन कौल की वेकेशन बेंच ने केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया था।

कुरैशी के अलावा तमिलनाडु के गो व्यापारी संगठन और वामपंथी किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा ने भी केंद्र सरकार के इस नोटिफिकेशन को चुनौती दी थी।

आपको बता दें कि मई महीने में केंद्र सरकार ने प्रिवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल्स ( रेगुलेशन ऑफ लाइवस्टॉक मार्केट) रुल्स , 2017 का नोटिफिकेशन जारी किया था। केंद्र का यह कानून पूरे देश में जानवरों को कत्लगाह के लिए बेचने पर रोक लगाता है। इस कानून में केवल किसानों को ही जानवरों के व्यापार की इजाजत दी गई है। जानवरों को बेचते समय किसानों को खरीददार से ये अंडरटेकिंग लेना होगा कि वे जानवरों का उपयोग कत्लगाह के लिए नहीं करेंगे बल्कि केवल खेती के लिए करेंगे।

Related posts

बिहार की 13 वीं आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेंगे उपमुख्यमंत्री

Rani Naqvi

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित तमाम नेताओं ने पंडित नेहरू को दी श्रद्धांजलि

Rani Naqvi

LIVE PM Modi Visit Uttarakhand: देश के अंतिम गांव माणा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जनसभा को करेंगे संबोधित

Nitin Gupta