वायरल

चूहों ने किया नाक में दम…रेलवे ने दी करीब साढ़े चार लाख की सुपारी !

rat चूहों ने किया नाक में दम...रेलवे ने दी करीब साढ़े चार लाख की सुपारी !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब चूहों को मारने के लिए सुपारी दी गई है। खबर है कि चारबाग रेलवे स्टेशन से चूहों को साफ करने के लिए विभाग लगभग 35 हजार रुपए हर महीने खर्च करेगा। इस पूरे काम के लिए एक कंपनी को 4.76 लाख रुपये का ठेका दिया गया है। जानकारी के अनुसार भारी संख्या में चूहों की मौजूदगी से स्टेशन पर सरकारी दस्तावेज और यात्रियों के सामान को नुकसान पहुंच रहा है।

rat

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक पिछले तीन सालों में इस सामाधान के लिए दूसरी बार कॉन्ट्रेक्ट किया गया है। पहली बार 2013 में किया था, जो नाकाम रहा। रेलवे के कर्मचारी जरूरतमंद सरकारी दस्तवेज को इक्ट्ठा करने में परेशान हो गए हैं। प्लेटफार्म के अंदर चूहें अपना घर बना चुके हैं।

स्टेशन परिसर में काम करने वाले एक शख्स ने हमें बताया कि इन चूहों के बिलों का साइज इतना बड़ा है कि एक प्लेटफॉर्म से निकलते हैं और दूसरे पर चले जाते हैं। इसलिए इन्हें यहां से हटा पाना बेहद मुश्किल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह काम अगस्त के आखिरी सप्ताह से शुरू हो जाएगा।

Related posts

उदित राज का विवादित बयान, बोल्ट ने बीफ खाकर जीतें 9 गोल्ड मेडल

shipra saxena

अर्जुन कपूर के साथ मलाईका का है करीबी रिश्ता, खुद मलाईका ने पोस्ट की तश्वीर

bharatkhabar

वीडियो वायरल: फिल्म में नहीं था देवसेना और भल्लालसेना का ये सॉन्ग, अब बटोर रहा है सुर्खियां

Rani Naqvi