देश राज्य

एक ही ट्रेक पर आमने-सामने मोनो रेल, टक्कर होने से बची

train 1 एक ही ट्रेक पर आमने-सामने मोनो रेल, टक्कर होने से बची

मुंबई में एक ही ट्रेक पर दो ट्रेने आने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल, शनिवार को चैंबूर में एक ही ट्रैक पर दो मोनो रेल आमने-सामने आ गईं। हालांकि दोनों में कोई भिड़ंत नहीं हुई। दोनों में टक्कर होने से बच गई। हालांकि बाद में पता चला कि आखिर दोनों ट्रेनों के एक ही ट्रेक आने की वजह क्या थी। दरअसल इलेक्ट्रोनिक खराबी की वजह से ये हादसा हुआ।

train 1 एक ही ट्रेक पर आमने-सामने मोनो रेल, टक्कर होने से बची

हालांकि बाद में पता चला कि तकनीकी खराबी के कारण एक ही ट्रैक पर दोनों मोनो रेल आ गई थीं। एमएमआरडीए (मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी) ने बताया कि पावर सप्लाई बाधित होने की वजह से एक मोनो रेल बीच में रुक गई थी, उसे वहां से खींचने के लिए दूसरी रेल को भेजा गया था।

बता दें कि एमएमआरडीए के मुताबिक, एक मोनो रेल का पॉवर फेलियर हो गया था और उसके यात्री बीच में फंसे थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए दूसरी मोनो रेल भेजी गई थी। उस ट्रेन के यात्रियों को दूसरी ट्रेन में बैठाकर सही सलामत स्टेशन पर छोड़ा गया। यात्रियों को दूसरी ट्रेन में बिठाकर सुरक्षित उनके स्टेशन पर छोड़ा गया।

Related posts

विश्व में शांति केवल भारतीय दर्शन के माध्यम से ही हो सकती है स्थापित: दलाई

Breaking News

बांग्लादेशी खिलाड़ी तमीम इकबाल का बयान कहा ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि विराट इंसान नहीं है’

mahesh yadav

तमिलनाडु: विरुधुनगर में पटाखा निर्माण इकाई में लगी आग, तीन लोगों की मौत

Rahul