featured बिहार

लालू के बचाव में मैदान में आई कांग्रेस, बीजेपी पर साधा निशाना

WhatsApp Image 2017 07 08 at 3.06.13 PM लालू के बचाव में मैदान में आई कांग्रेस, बीजेपी पर साधा निशाना

लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर हुई छापेमारी पर कई राजनीतिक संगठन अपनी अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए हैं। छापेमारी के बाद से ही लालू यादव पर आरोप प्रत्यारोक का सिलसिला शुरू हो रखा है। छापेमारी के बाद से ही लालू यादव पर राजनीतिक लोग तरह तरह की जुमले बाजी कर रहे हैं। लेकिन अब कांग्रेस नेता लालू प्रसाद यादव के बचाव में मैदान में आए हैं। कांग्रेस स्टेट प्रेसिडेंट अशोक चौधरी का कहना है कि वह इस स्थिति में लालू के साथ खड़े हुए हैं।

WhatsApp Image 2017 07 08 at 3.06.13 PM लालू के बचाव में मैदान में आई कांग्रेस, बीजेपी पर साधा निशाना

चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार धर्मनिरपेक्षता को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा और हजारों लोगों की जान लेकर पीएम बनने की बात भी कही। साथ ही उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात में तड़ीपार भी बताया है। अशोक चौधरी ने ईडी और सीबीआई को सरकार की कठपुतली बताया है। उनका कहना है कि सरकार उनके विरुद्ध काम करने वालों के खिलाफ अपनी घटिया चाल चलने में लगी हुई है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सीबीआई द्वारा मारे गए छापे के बाद लालू को नसीहद देते हुए कहा कि कानून को अपना काम अपने हिसाब से करने देना चाहिए। बता दें  कि रेल मंत्री रहने के दौरान लालू प्रसाद यादव के द्वारा वित्तीय गड़बड़ियां करने के चलते सीबीआई ने लालू के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस मामले में सीबीआई ने उनकी पत्नी समेत उनके बेटे तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ एफाआईआर दर्ज की है।

Related posts

नोटबंदी के बाद हो नसबंदी : गिरिराज सिंह

Anuradha Singh

TET Exam Leak मामले पर योगी सरकार सख्त, आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

Neetu Rajbhar

Weather News: उत्तर भारत में कोहरे के साथ बारिश बनी आफत, मौसम विज्ञान ने कई राज्यों जारी किया अलर्ट

Rahul