देश यूपी

उत्तर प्रदेश में हुए 16 सीएमओ के तबादले

बदुग उत्तर प्रदेश में हुए 16 सीएमओ के तबादले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से यहां तबादलों का दौर जारी है। इस बार भी सरकार ने स्वास्थ्य महकमे में भारी फेरबदल करते हुए 16 जिलों में नये मुख्य चिकित्साधिकारी तैनात किये हैं। इनमें मेरठ, फैजाबाद, गोण्डा, बहराइच, झांसी, कन्नौज, शाहजहांपुर समेत 16 जिले शामिल हैं। यूपी में बीजोेपी की सरकार बनने के बाद ही कई ऐसे अधिकारियों  के तबादले किए गए हैं। जिनके काम सरकार को बिल्कुल पसंद नहीं आए।

बदुग उत्तर प्रदेश में हुए 16 सीएमओ के तबादले

तबादला सूची
डॉ. अशोक कुमार गुप्ता-फैजाबाद
डॉ. राजकुमार-मेरठ
डॉ. अमिता सिंह-संभल
डॉ. ओ.पी.सिंह-जौनपुर
डॉ. उमेश सिंह यादव-मिर्जापुर
डॉ. सुरेश सिंह-झांसी
डॉ. कृष्ण स्वरूप-कन्नौज
डॉ. नरेन्द्र गुप्ता-गाजियाबाद
डॉ. राकेश मित्तल-बिजनौर
डॉ. शतीश चन्द्र-मऊ
डॉ. सुरेन्द्र-कानपुर देहात
डॉ. आभा आशुतोष-गोण्डा
डॉ. राम प्रवेश रावत-शाहजहांपुर
डॉ. ओ पी सिंह-जौनपुर
डॉ. अभय चन्द्र श्रीवास्तव-संतकबीरदास नगर

बता दें कि इन मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द नवीन तैनाती स्थान पर पहुंचकर इसकी सूचना शासन को उपलब्ध करायें।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया ने रद्द किया 457 वीजा, भारतीय प्रवासियों को होगी परेशानी

kumari ashu

संबित पात्रा का राहुल पर हमला, ‘विदेश में देश को कोसना, निराशा दर्शाता है’

Pradeep sharma

फतेहपुर के धाता ब्‍लॉक में सपा ने दी बीजेपी को मात, रचा इतिहास

Shailendra Singh