देश

देशभर के 1418 रेलवे स्‍टेशनों पर लगे हैं 3513 वाटर कूलर

uttarakhand 1 देशभर के 1418 रेलवे स्‍टेशनों पर लगे हैं 3513 वाटर कूलर

नई दिल्ली। रेलवे अपनी ओर से समस्‍त रेलवे स्‍टेशनों पर नि:शुल्‍क पेयजल मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है और देश भर के 15 जोन के 1418 स्टेशनों पर वर्तमान में 3513 वाटर कूलर लगाए गए हैं। वर्तमान नीतिगत दिशा-निर्देशों के मु‍ताबिक, वाटर कूलर उन रेलवे स्‍टेशनों पर उपलब्‍ध कराए जाते हैं, जहां प्रतिदिन औसतन एक हजार या उससे भी ज्‍यादा यात्रियों का आन-जाना होता है।

uttarakhand 1 देशभर के 1418 रेलवे स्‍टेशनों पर लगे हैं 3513 वाटर कूलर

रेलवे अपनी ओर से समस्‍त रेलवे स्‍टेशनों पर नि:शुल्‍क पेयजल मुहैया कराने के लिए प्रयासरत है। वर्तमान नीतिगत दिशा-निर्देशों के मु‍ताबिक, वाटर कूलर उन रेलवे स्‍टेशनों पर उपलब्‍ध कराए जाते हैं, जहां प्रतिदिन औसतन 1000 या उससे भी ज्‍यादा यात्रियों का आन-जाना होता है। रेलवे स्‍टेशनों पर मुहैया कराए गए वाटर कूलरों का ब्‍यौरा नीचे दिया गया है

रेलवे के अनुसार मध्य जोन के 152 रेलवे स्टेशनों पर सबसे अधिक 529 वाटर कूलर लगे हैं। पश्चिम जोन के 219 स्टेशन वाटर कूलर युक्त हैं और यहां पर 523 वाटर कूलर रेलयात्रियों की प्यास बुझा रहे हैं। जबकि उत्तरी जोन के 140 स्टेशनों पर 479 वाटर कूलर हैं।

इसके अलावा उत्‍तर-मध्‍य के 68 स्टेशनों पर 238, उत्‍तर-पश्चिम के 177 स्टेशनों पर 413, पूर्वोत्‍तर फ्रंटियर के 18 स्टेशनों पर 48, पूर्वी तट के 78 स्टेशनों पर 62, पूर्वी के 81 स्टेशनों पर 81 पूर्वी-मध्‍य के 78 स्टेशनों पर 183, दक्षिणी जोन के 112 स्टेशनों पर 220, दक्षिण मध्‍य के 57 स्टेशनों पर 155, दक्षिण पूर्व मध्‍य के 70 स्टेशनों पर 194, दक्षिण पूर्वी के 25 स्टेशनों पर 58, दक्षिण पश्चिमी के 81 स्टेशनों पर 143 और पश्चिम मध्‍य के 62 स्टेशनों पर 187 वाटर कूलर रेलवे ने लगाए हैं।

Related posts

Target Killing In Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की नापाक हरकत, बिहार के मजदूर को मारी गोली, मौत

Nitin Gupta

गोवा में राज्यसभा सीट के लिए हो रहा मतदान

Srishti vishwakarma

परमाणु कार्यक्रमः ट्रॉम्बे में अप्सरा-यू रिएक्टर का परिचालन प्रारंभ हुआ

mahesh yadav