दुनिया featured

ट्रम्प का पेरिस समझौते से हाथ खींचना पृथ्वी को शुक्र बना देगाः हाकिन्स

Untitled 9 ट्रम्प का पेरिस समझौते से हाथ खींचना पृथ्वी को शुक्र बना देगाः हाकिन्स

वाशिंगटन। प्रख्यात वैज्ञानिक और यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के पूर्व प्रोफेसर स्टीफन हाकिन्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पेरिस समझौते से हाथ खींच लेने की आलोचना किया है। हाकिन्स ने बोला कि इसके परिणामस्वरुप पृथ्वी निकट भविष्य में शुक्र जैसे गर्म ग्रह में तब्दील हो सकता है।

Untitled 9 ट्रम्प का पेरिस समझौते से हाथ खींचना पृथ्वी को शुक्र बना देगाः हाकिन्स

एक प्रेस कांफ्रेंस में हाकिन्स ने कहा कि हम अब उस दौर के बहुत करीब हैं, जहां से ग्लोबल वार्मिंग को रोक पाना नामुमकिन हो जाएगा। ट्रम्प की नीतियां हमें इस कगार पर ली दीं हैं कि हम जल्द ही शुक्र जैसे गर्म ग्रह मे तब्दील हो जाएंगें। तापमान 250 डिग्री के आस-पास होगा और आसमान से सल्फ्युरिक एसिड की वर्षा होगी।

हॉकिन्स ने यह भी कहा कि वर्तमान में हम इस स्थिति में है कि यदि हमने अभी ग्लोबल वार्मिंग को रोक लिया तो ठीक अन्यथा हम इसे फिर कभी नहीं रोक पाएंगें। और अभी जलवायु परिवर्तन ही हमारे ग्रह की सबसे बड़ी समस्या है। लेकिन समझौते से खुद को अलग करके ट्रम्प पूरी मानव सभ्यता को ही खतरे में डाल रहें है। यह इस प्राकृतिक ग्रह के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
गौरतलब है कि ट्रम्प ने 1 जून को अमेरिका को पेरिस समझौते से यह कहकर अलग कर लिया था कि पृथ्वी मानवीय कारणों से गर्म नहीं हो रही बल्कि ग्लोबल वार्मिंग स्वतः प्राकृतिक कारणों से हैं। जो कि मानव की नियंत्रण सीमा से बाहर हैं। पेरिस समझौते में बतायी गयी बातें अतर्कसंगत और वास्तविकता से परे हैं।

Related posts

सीएमएस संस्थापक डॉ.जगदीश गाँधी की सरकार से अपील,कहा 12वीं की बोर्ड परिक्षा पर पुनर्विचार की जरूरत

sushil kumar

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर किया बडा हमला, किंगफिशर का मालिकाना हक गांधी परिवार के पास

mahesh yadav

राउरकेला में पटाखों के बाजार में भीषण आग लगने से एक की मौत

Rani Naqvi