पंजाब

सचिन ने लॉन्च की भारत में BMW-5 सीरीज

ramdwev 37 सचिन ने लॉन्च की भारत में BMW-5 सीरीज

नई दिल्ली। गुरुवार को ऑल न्यू बीएमडबल्यू 5 सीरीज को भारत में लॉन्च की गई मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को इस सीरीज को मुंबई में लॉन्च किया गया इस लग्जरी सिडैन की कीमत 49.90 लाख रुपए एक्स शोरुम से लेकर 62 लाख रुपए तक रखी गई है

ramdwev 37 सचिन ने लॉन्च की भारत में BMW-5 सीरीज

इस सीरीज के कुल 4 वेरिएंट्स हैं जिनमें 520d स्पोर्ट लाइन 49.90 लाख, 530i स्पोर्ट लाइन 49.90 लाख 520 लग्जरी लाइन 53.60 लाख, 530d M स्पोर्ट 61.30 लाख शामिल हैं यह सभी जीएसटी लागू होने के बाद एक्स शोरुम कीमतें हैं।

अगर इसके इंजन की बात करे तो बीएमडबल्यू को भारत में 3 इंजन के साथ उतारा गया है इनमें एक 2 लीटर 4 सिलिडंर डीजल इंजन पॉवरफुल 3 लीटर 6 डीजल इंजन शामिल है 2.0 लीटर और 3.0 लीटर इंजन ऑप्शन में क्रमश: 190 बीएचपी और 265 बीएचपी की अधिकतम हार्स पॉवर जेनरेट करने की क्षमता हैवहीं तीसरा ऑप्शन 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का है जो कि 252 बीएचपी की ताकत जेनरेट करेगा 330i GT में भी इसी इंजन का प्रयोग किया गया है।

अगर इसके फीचर्स की बात करे तो इस नई 5 सीरीज कार में आईड्राइव सिस्टम के लिए जेस्चर कंट्रोल अडैप्टिव डैम्पर्स रिमोट पार्किंग असिस्ट मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल इलेक्ट्रिक सीटें और एलईडी सीटें और एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं। आपकों बता दें कि इस 5 सीरीज नए कार में न्यू फीचर दिया गया और आईड्राइव सिस्टम भी इसमें एक नया फीचर जोड़ा गया इस कार को भारत में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को लॉन्च की थी।

Related posts

जरुरतमंदों को बांटे गए कंबल, बच्चों के लिए भी होगी सही व्यवस्था

Vijay Shrer

खत्म हुए डीटीओ के पद, एसडीएम को अधिकार

Rahul srivastava

समझौता ब्लास्ट: पेश हुए असीमानंद, 4 जुलाई को सुनवाई

bharatkhabar