दुनिया

पाकिस्तान आतंक से लड़ने में अधिकतम प्रयास करे : अमेरिका

America Flag पाकिस्तान आतंक से लड़ने में अधिकतम प्रयास करे : अमेरिका

वाशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह दक्षिण एशिया क्षेत्र में आतंकवाद से लड़ने में अपना अधिकतम योगदान दे। वाशिंगटन ने कहा है कि भारत के साथ व्यापक बातचीत और आतंकवाद रोधी सहयोग के लिए यह जरूरी है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने मंगलवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान आतंकियों को सिर्फ अपने ही यहां नहीं, बल्कि क्षेत्र में कहीं भी आतंकी कार्रवाई करने से रोकने के लिए अपना अधिकतम दे।”

America Flag

टोनर भारत को बातचीत के लिए पाकिस्तान के निमंत्रण से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने दोहराया कि अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत को हमेशा प्रोत्साहन दिया है। यह बातचीत पूरे क्षेत्र के लिए अच्छा है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को आतंकवाद का मुकाबला करने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैंने यह पहले भी कहा है, हमलोग व्यापक बातचीत एवं आतंकवाद के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान दोनों के बीच सहयोग को प्रोत्साहन देंगे।” टोनर ने कहा, “यह दोनों देशों के लिए अच्छा है. यह क्षेत्र के लिए अच्छा है। स्पष्ट तौर से यह अमेरिका के लाभ के लिए है।” उन्होंने कहा कि अमेरिका दोनों देशों को विभिन्न क्षेत्रों में बातचीत या सहयोग के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Related posts

ईरान ने दिया भारत को झटका, चाबहार में पाक-चीन को किया आमंत्रित

lucknow bureua

NSG सदस्यता मामलाः चीन का विरोध पर बाकि देश कर रहे भारत का समर्थन

kumari ashu

एक बार फिर सुर्खियों में छाए पॉप सिंगर जस्टिन बीबर, रद्द किए वर्ल्ड टूर

Rani Naqvi