featured दुनिया

NSG सदस्यता मामलाः चीन का विरोध पर बाकि देश कर रहे भारत का समर्थन

Indo China Flag NSG सदस्यता मामलाः चीन का विरोध पर बाकि देश कर रहे भारत का समर्थन

नई दिल्ली। भारत की एनएसजी की सदस्यता की राह चीन दिनों-दिन मुश्किल करता जा रहा है। चीन अपनी जिद पर अड़ा हुआ है कि वो भारत को एनएसजी का सदस्य नहीं बनने देगा। एक तरफ चीन, भारत का विरोध करने में लगा हुआ है तो दूसरी तरफ अन्य देश भारत का साथ देने में लगे हुए है। जर्मनी के राजदूत के मुताबिक जर्मनी के सलाहकार देशों का एक समूह बैठक कर रहा है। राजदूत के मुताबिक इस बैठक में भारत के एनएसजी की सदस्यता के लिए चर्च की गई है।

Indo China Flag NSG सदस्यता मामलाः चीन का विरोध पर बाकि देश कर रहे भारत का समर्थन

राजदूत ने स्पष्ट किया है कि इस बैठक में चीन शामिल नहीं हुआ है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक में जर्मनी भारत की सदस्यता के लिए पक्ष में आया है। भारत लगातार एनएसजी के समूह में शामिल होने के लिए कूटनीतिक तौर पर अपनी दावेदारी की पेशकश करता रहा है। यही वजह है कि पिछले हफ्ते अमेरिका ने भी भारत के समर्थन की बात फिर दोहराई थी।

चीन जिद पर अड़ा

चीन और पाकिस्तान दोनों देश मिलकर एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर सवाल उठाते रहे हैं, अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान को स्वयं मुंह की खानी पड़ी है। डॉन समाचार पत्र से प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक अमेरिका स्थित हथियारों के नियंत्रण संबंधी संगठन एसीए ने इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले आपको बता दें कि यूएस मीडिया के अनुसार एनएसजी के पूर्व चेयरमैन राफेल मैरियानो ने दो पन्‍नों का एक दस्‍तावेज तैयार किया है। इसमें यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि किस तरह भारत और पाकिस्‍तान जैसे देश जिन्‍होंने परमाणु अप्रसार संधि पर हस्‍ताक्षर नहीं किया है।

 

Related posts

रेप पीड़िता ने घटना से आहत होकर खुद को किया आग के हवाले

mahesh yadav

तुर्की में संदिग्ध संबंधों के मद्देनजर 12,000 पुलिसकर्मी निलंबित

shipra saxena

हल्द्वानी: सड़कों की हालत खस्ता, विरोध में कांग्रेस ने किया अनोखा प्रदर्शन, सड़क में बने गड्ढों पर लगाए पेड़

Saurabh