राज्य

अहमदाबाद: 6 करोड़ की हेरोइन के साथ विदेशी गिरफ्तार

drags अहमदाबाद: 6 करोड़ की हेरोइन के साथ विदेशी गिरफ्तार

अहमदाबाद। करियर में किसी तरह की कमी नहीं आती| देश के बच्चों और युवा को ड्रग्स की तरफ आकर्षित करने के लिए एक व्यवस्थित रैकेट चलाया जा रहा है | आधी रात को को रेलवे पुलिस और एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) को मेसेज मिला था कि एक विदेशी दिल्ली से गरीब रथ ट्रेन के जरिये अहमदाबाद आने के लिए रवाना हुआ है | रेलवे पुलिस और एनसीबी ने रेलवे स्टेशन पर जाँच टीम को लगा दिया | पुलिस ने विदेशी तस्कर को स्टेशन से ही गिरफ्तार कर लिया।

drags अहमदाबाद: 6 करोड़ की हेरोइन के साथ विदेशी गिरफ्तार

बता दें कि तभी देर रात को प्लेटफोर्म नंबर 4 पर आई गरीब रथ ट्रेन से एक नाइजीरियायी नागरिक उतरा और तभी उसको पुलिस और एसीबी ने धर दबोचा| उसकी पूछताछ के दौरान उसकी बैग को भी चेक किया गया तभी उसमें से कुछ पाउडर पाया गया| उस पाउडर की जब जाँच एफएसएल टीम द्वारा की गयी तब पाया गया कि वह पाउडर कोकीन, हेरोइन और एम्फेटामाइन ड्रग्स है |

वहीं पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर उसका नाम पता किया तो उसका नाम बिलियन बताया गया | वह नाइजीरियायी है और हर हफ्ते दिल्ली से इसी तरह से अहमदाबाद आता था|अहमदाबाद आने के बाद यहाँ से मुंबई की टिकट निकालकर मुंबई जाकर माल की डिलेवरी करता था| पुलिस को आशंका है कि इस व्यक्ति के सम्बन्ध अंडर वर्ल्ड से भी हो सकता है| फिलहाल, कालूपुर रेलवे स्टेशन पर एनसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है | पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है|

Related posts

कंगना रनौत को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, संजय राउत हैरान

Trinath Mishra

पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन आज दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार संभालेंगे

rituraj

उत्पल कुमार सिंह ने सचिवालय में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान हुए एमओयू की फॉलो अप मीटिंग की

Rani Naqvi