बिज़नेस

कालेधन के बुरे दिन अगले साल से भारत को स्विस बैंक से मिलेगी जानकारी

Untitled 100 कालेधन के बुरे दिन अगले साल से भारत को स्विस बैंक से मिलेगी जानकारी

नई दिल्ली। भारत और 40 अन्य देशों के साथ स्विट्जरलैंड ने बैकिंग सूचनाओं का आदान प्रदान करने की अनुमति दे दी हैं। वित्तीय सूचनाओं का स्वचलित तरीके से आदान-प्रदान 2019 के वसंत से शुरु होगा। यह मंजूरी स्विटरजलैंड की संघीय परिषद ने दी हैं। इसका मतलब यह हैं कि अब इसके लिए किसी तरह की जनमत की आवश्यकता नहीं हैं।

Untitled 100 कालेधन के बुरे दिन अगले साल से भारत को स्विस बैंक से मिलेगी जानकारी

अब इसके लागू होने में कोई रुकावट नहीं आएगी इससे निश्चित रुप से देश से बाहर काला धन जमा करने पर अंकुश लग सकेगा।

इसे स्वत: आदान प्रदान की आंरभिक तिथि के बारें स्विटरजरलैंड की संघीय परिषद भारत सरकार को जानकारी देगी हांलाकि सरकार ने किया हैं कि सूचना का आदान प्रदान शुरु करने से पहले यह देखेगी कि भारत एवं अन्य देश गोपनीयता एंव सूचनाओं की हिफाजत के नियमों के अनुपालन के लिए तैयार नही हैं।
इससे पहले मार्च महीने में स्विटजरलैंड ने चेतावनी दी थी कि अगर कालेधन की सूचनाओं के स्वत: आदान प्रदान की प्रस्तावितल व्यवस्था के तहत गोपनीयता की शर्त को भंग किया गया तो वह सूचना देने के काम को निंलबित कर सकता हैं। स्विट्जरलैंड के अंतरराष्ट्रीय वित्तिय मामलों के विभाग एसआईएफ ने एक बयान में कहा था कि घरेलू वित्तिय संस्थाएं पहली बार इस आकड़े एकत्रित कर रही हैं।

Related posts

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती

Anuradha Singh

जीएसटी की वजह से एसी बसों का सफर होगा महंगा

Srishti vishwakarma

मनी लॉंड्रिंग मामले में आज कोर्ट में पेश होंगे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख

Rani Naqvi