featured खेल देश

पाकिस्तान को कम आंकना सही नहीं- कोहली

lollll पाकिस्तान को कम आंकना सही नहीं- कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले से पहले अपनी टीम को आगाह किया है। कोहली का कहना है कि फाइनल मैच में उसे प्रतिद्वंदी से सावधान रहने की जरूरत है। कोहली का कहना है कि अपने पहले मैच में हारने के बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए बाकी के दो ग्रुप मैचों में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीम को हराया है। उसके बाद इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। कोहली ने कहा कि पाकिस्तान को कमतर आंकना सही नहीं है पाकिस्तान ने भारत के हाथों हार के बाद अपने आप को और भी अच्छे से तैयार कर लिया है।

lollll पाकिस्तान को कम आंकना सही नहीं- कोहली

कोहली का कहना है कि पाकिस्तान ने भारत के हाथों मिली हार के बाद अपने प्रदर्शन में काफी सुधार कर लिया है। कोहली ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन को लेकर काफी चीजों में बेहतर रूप से सुधार किया है कोहली का कहना है कि ‘पाकिस्तान ने अपनी कुछ चीजों में काफी बेहतर रूप से सुधार किया है उन्होंने ऐसी टीमों को हराया है, जो उनसे अधिक मजबूत थीं, यह प्रदर्शन दिखाता है कि वे एक टीम के तौर पर किस प्रकार से मैदान पर उतरते हैं’

उन्होंने कहा, ‘फाइनल में हालांकि, किसी भी टीम के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण ही होता है, क्योंकि एक बार आप सोच लेते हैं कि प्रतिद्वंदी टीम बड़ी है, तो आपकी मानसिकता बदल जाती है’

भारत और पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में भारत पाकिस्तान का मैच देखने के लिए दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में कप्तान कोहली ने कहा है कि फाइनल मैच में चाहे जो भी हो उसकी शक्ति को कम नहीं आंकना चाहिए.।

Related posts

उत्तर प्रदेशः हुसैनगंज थाना क्षेत्र में घर की दीवार गिरने से पांच लोग हुए घायल

mahesh yadav

कांग्रेस नेता ने संसद में पूछा जब सोनिया-राहुल चोर हैं तो वो संसद में कैसे बैठे हैं?

bharatkhabar

सोशल मीडिया को लेकर चुनाव आयोग ने कही दो टूक, कहा- सोशल मीडिया को भी मानने होंगे आचार संहित के नियम

Rani Naqvi