मनोरंजन

अक्षय बोले, खेलों में पदक के साथ पैसा मिलना भी बेहद जरुरी

akshay kumar अक्षय बोले, खेलों में पदक के साथ पैसा मिलना भी बेहद जरुरी

मुंबई। सुपरस्टार अक्षय कुमार का कहना है कि ओलम्पिक जैसी प्रतियोगिताओं में सिर्फ पदक ही पर्याप्त नहीं है बल्कि उन्हें आर्थिक पुरस्कार प्रदान करना भी जरूरी है।

अक्षय ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रुस्तम’ की सफलता पर बात करते हुए कहा कि प्रमाण पत्र जीतना या पदक पाना एक बड़ी उपलब्धि है, लेकिन आपको ऐसा नहीं लगता कि पैसे प्राप्त करना अधिक व्यावहारिक है? क्योंकि मुझे लगता है जो लोग इसमें भाग लेते हैं उनमें से ज्यादातर गरीब परिवार से हैं।

akshay kumar

इसके साथ ही खिलाड़ी कुमार ने कहा, मैंने कई बार देखा है कि कुछ लोग अपने पदक बेचकर पैसा लेना चाहते हैं और आपने इस तरह की कई कहानी सुनी होगी, इसलिए बेहतर है कि जब आप किसी को सम्मानित करें तो उसे सिर्फ पदक नहीं बल्कि पैसे भी दें, यह जरूरी है क्योंकि जीवन में आपको व्यावहारिक होने की जरूरत है।

रियो ओलंपिक 21 अगस्त को समाप्त होगा, जिसमें भारत ने अब तक कोई पदक प्राप्त नहीं किया है।

Related posts

फिल्म के विवादित सीन पर पहली बार खुलकर बोली स्वरा, कहा ‘हम अपने कमरे में भी करें तो..’

mohini kushwaha

अक्षय-सायना को नक्सलियों ने दी धमकी

Srishti vishwakarma

फिटनेस के लिए हुमा अपना रही हैं ये तरीके… जानें क्या?

Anuradha Singh