बिहार

नीतीश के महागठबंधन राज में मंत्री भी सुरक्षित नहीः प्रेम कुमार

prem kumar नीतीश के महागठबंधन राज में मंत्री भी सुरक्षित नहीः प्रेम कुमार

 

बिहार के नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरीके से विफल नजर आ रही हैं । क्यूकि अपराधिक घटनाएँ  जैसे लूट, अपहरण, हत्या, जैसे संगीन अपराधों पर बिहार में काफी इजाफा तब   हुआ, जब से  नीतीश कुमार की महागठबंधन की सरकार बनी है। जनता जैसे ठगा सा महसूस कर रही है । नीतीश कुमार के महागठबंधन को वोट करके क्यूकि अपराधियों पर किसी  भी तरह से सरकार का लगाम नहीं है ।

prem kumar नीतीश के महागठबंधन राज में मंत्री भी सुरक्षित नहीः प्रेम कुमार

 

प्रेम कुमार ने यह भी कहा कि नीतीश सरकार में कोई मंत्री भी सुरक्षित नही है। और अपराधी मंत्री से भी रंगदारी ले रहें है । और न देने पर उनके परिवार को खुले में बम से उड़ाने की धमकी दे रहे है। ऐसे मे आम जनता के साथ क्या हो रहा होगा, नीतीश कुमार सरकार के  अपराधी  कानून ब्यवस्था की  पुरी पोल खोल रहें  है।  जो खुले में फिरौती मांग रहे है। पुलिस का इनके ऊपर जरा भी खौफ नही है।

नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा की जनता की ध्यान भटकाने के लिए नीतीश कुमार रोज नये-नये कानून ला रहें है जो कि पहले से ही लागू कर दी गई थी । जिनमें दहेज विरोधी, वाल विवाह, आदि। प्रेंम कुमार के अनुसार नए कानून बनाने से बिहार में कानून राज नही आ जायेगा। इसके लिए कठोर कदम उठानें पड़ेंगे। जो कि लालू प्रसाद के रहते हो ही नही सकता। और नीतीश कुमार के लिए संभव ही नही है। और सिर्फ नीतीश और लालू हल्ला मचाए की बिहार में कानून राज हैं।

Related posts

सीएम नीतीश के मंत्री ने कुत्ते से की सीबीआई की तुलना, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

Pradeep sharma

विधानसभा-लोकसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए जदयू तैयार

Rani Naqvi

बिहार के भागलपुर में लव जिहाद का मामला, परिजनों ने लगायी गुहार

bharatkhabar