featured यूपी

मथुरा- अनियंत्रित होकर नहर में गिरी इनोवा, 10 लोगों की मौत

mathura kand मथुरा- अनियंत्रित होकर नहर में गिरी इनोवा, 10 लोगों की मौत

मथुरा। रविवार तड़के मथुरा-भरतपुर रोड पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहा तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसा इतना भयानक था की इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार इनोवा अनियंत्रित होकर मकेरा नगर में गिर गई। गाड़ी में बरेली निवासी दंपत्ति समेत 10 लोग सवार थे नहर में गिरने के बाद सभी लोगों की मौत की पुष्टी की गई है। जानकारी के अनुसार मृतकों में 5 महिला और 5 पुरुष शामिल हैं। वहीं काफी ढूंढने के बाद कार चालक का शव काफी दूर से बरामद किया गया।

mathura kand मथुरा- अनियंत्रित होकर नहर में गिरी इनोवा, 10 लोगों की मौत

ग्रामीणों के अनुसार यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन ने इसे ठंडे बस्ते में डाल रखा है। प्रशासन का इस तरफ कोई ध्यान ना देने के कारण ग्रामीणों में काफी रोष हैं जिसके कारण ग्रामीण शवों को ले जाने नहीं दे रहे हैं। वही हादसे की जानकारी मिलने के कई देर बाद भी पुलिस का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और करीब ढ़ाई घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के आगे किसी की भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं हो रही है.

जानकारी के अनुसार मृतक राजस्थान में स्थित बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए गए हुए थे। दर्शन करने के बाद वह सभी वापस लौट रहे थे। जिस बीच यह हादसा हो गया। वही सुबह का वक्त होने के कारण लोगों ने मृतकों की चीख पुकार को नहीं सुना। ऐसे में किसी ग्रामीण की नजर वहां पड़ गई फिर सभी ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। वही पुलिस के आने के बाद मृतकों को नहर में से निकाला गया। जिसके बाद 10 लोगों की मौत की पुष्टी हो पाई है हालांकि गाड़ी को अभी तक नगर से नहीं निकाला गया है। मृतक बरेली के रहने वाले बताए जा रहे हैं और परिजनों को इस घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

IB ने जारी किया अलर्ट, दिल्ली समेत 5 राज्यों में हो सकता है आतंकी हमला

Pradeep sharma

भारत-चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता खत्म, ‘मतभेदों को लेकर टकराव नहीं’

Pradeep sharma

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोतरी,दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपये 73 पैसे ,महाराष्ट्र में 88 रुपये 12 पैसे

rituraj