मनोरंजन

‘मोहेंजो दाड़ो’ ने पहले सप्ताहांत में बटोरे 30 करोड़ रुपये

Mohan Jodaro 'मोहेंजो दाड़ो' ने पहले सप्ताहांत में बटोरे 30 करोड़ रुपये

मुंबई। ऋतिक रोशन अभिनीत ‘मोहेंजो दाड़ो’ ने भारत में पहले सप्ताहांत में 30.54 करोड़ रुपये की कमाई की।  भारत में शुक्रवार को रिलीज होते ही इस फिल्म ने 8.87 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म निर्माताओं के अनुसार, सभ्यता की शुरुआत की इस कहानी में वीरता और रोमांस का पुट है। इस फिल्म ने शनिवार को 9.6 करोड़ और रविवार को 12.07 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30.54 करोड़ रुपये रहा है।

Mohan Jodaro

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित फिल्मकार आशुतोष गोवारीकर निर्देशित फिल्म के साथ पूजा हेगड़े अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं। यह सिद्धार्थ रॉय कपूर और सुनीता गोवारीकर द्वारा निर्मित है।यह फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता युगीन प्राचीन शहर मोहेंजो दाड़ो की पृष्ठभूमि पर आधारित साहस और प्रेम की कहानी है। यह फिल्म दुनियाभर में 12 अगस्त को रिलीज हुई।

 

Related posts

कांग्रेसियों ने इंदु सरकार को लेकर मचाया उत्पात, पुणे में समारोह रद्द

Rani Naqvi

फिल्मों में किसिंग सीन पर ‘परिणीनित चोपड़ा’ का बड़ा खुलासा, बोली कट का मतलब…

Shailendra Singh

न्यूजीलैंड में एडवेन्चर से डर नहीं : सिद्धार्थ

Anuradha Singh