मनोरंजन

न्यूजीलैंड में एडवेन्चर से डर नहीं : सिद्धार्थ

sid न्यूजीलैंड में एडवेन्चर से डर नहीं : सिद्धार्थ

नई दिल्ली। ऋषिकेश में रीवर राफ्टिंग के बाद बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा न्यूजीलैंड में स्काईवॉक, डिप सी डाइव और स्काइडाइव का मजा ले चुके हैं। वह एक बार फिर इस खूबसूरत देश में ऐसे ही साहसिक कारनामे करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें इससे डर नहीं लगता, क्योंकि इसमें पेशेवर शामिल होते हैं और सुरक्षा मानदंडों का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। न्यूजीलैंड पर्यटन के भारतीय एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेता ने पिछले साल से यह साहसिक कार्य शुरू किए थे। यह उनकी दूसरी यात्रा है।

sid

सिद्धार्थ ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम में बताया, “मैं दिल्ली में पला-बढ़ा हूं। हमारे यहां एडवेंचर का मतलब ऋषिकेश जाना होता है। एडवेंचर के बहुत विकल्प नहीं है। जब मैं न्यूजीलैंड गया तो मैं हवा में विमान से 15,000 फूट की ऊंचाई से नीचे कूदा। मैंने जिस व्यक्ति के साथ स्काइडाइव किया, उसके पास 30,000 डाइव का अनुभव था।” ‘बार बार देखो’ के अभिनेता ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की से भी मुलाकात की।

Related posts

8 साल के साथ आसिफा के साथ हुए गैंगरेप पर भड़की तापसी पन्नु, बालीं- धर्म के आधार पर होता है बलात्कार

rituraj

फॉलोअर्स पर मेहरबान हुए बिग बी

Rani Naqvi

जन्मदिन पर संजय दत्त का बड़ा सरप्राइज, “केजीएफ चैप्टर 2” से ‘अधीरा’ लुक किया रिलीज!

bharatkhabar