featured दुनिया देश

आखिर क्या है SCO मंच पर नवाज के ‘शरीफ’ होने की वजह

पीएम मोदी और नवाज शरीफ आखिर क्या है SCO मंच पर नवाज के 'शरीफ' होने की वजह

गुरुवार को कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की आमने सामने की मुलाकात हुई। एससीओ समिट में शुक्रवार को पीएम मोदी ने सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता लाने के लिए कहा। पीएम मोदी के अनुसार आतंकवादी संपूर्ण मानव का दुश्मन है। इस दौरान जहां पाकिस्तान भारत के खिलाफ हमेशा विरोध में रहता था अब पाकिस्तान का बदला बदला रुख दिखाई दिया और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान ने भारत को बधाई भी दी। पाकिस्तान ने एससीओ समिट में शामिल होने के लिए भारत को बधाईयां दी, हालांकि भारत ने पाकिस्तान को इतना जरूरी ना समझ कर उसे नजर अंदाज कई बार किया।

पीएम मोदी और नवाज शरीफ आखिर क्या है SCO मंच पर नवाज के 'शरीफ' होने की वजह

विशेषज्ञों के अनुसार चीन के दबाव में आने के कारण पाकिस्तान भारत के प्रति संवेदनशीलता बरत रहा है। आपको बता दें कि समिट से पहले चीन ने पाकिस्तान को साफ बोल दिया था कि कश्मीर मुद्दे में चीन पाकिस्तान का एससीओ में सहयोग नहीं देगा। वही अब अटकलें लगाई जा रही है कि चीन से समर्थन नहीं मिलने के बाद पाकिस्तान अब भारत के प्रति नरमी दिखा सकता है। हालांकि कई बार ऐसा हो चुका है कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के प्रति अपनी बोली को मीठी रखा है लेकिन जमीन पर आते-आते पाकिस्तान फिर ने भारत के खिलाफ अपनी नापाक शाजिशें रचने लग जाता है। और हकीकत तो यह है कि पाकिस्तान कभी भी अपनी नापाक करतूतों में कामयाब नहीं होता है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय मंच पर चीन ने भारत पर नरमी बरतने का दवाब बनाया है। विशेषज्ञों की बात की जाए तो लंबे वक्त से चले आ रहे विवाद को सुलझाने के लिए यह मंच एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Related posts

जानिए: कब और कैसे हुआ आजादी के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच पहला युद्ध

Rani Naqvi

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: सपा को लगा करारा झटका, रमा निरंजन सहित चार एमएलसी ने थामा भाजपा का हाथ

Neetu Rajbhar

CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने खटीमा में किया 70 करोड 51 लाख की योजनाओं का शिलान्यास

piyush shukla