featured देश

राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान आज कर सकता है चुनाव आयोग

uma 2 राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान आज कर सकता है चुनाव आयोग

नई दिल्ली। देश में राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा काफी तेज हैं ऐसे में आज शाम 5 बजे चुनाव आयोग ऐलान करेगा। पूरी प्रकिया की जानकारी भी शाम को चुनाव आयोग देगा।

uma 2 राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान आज कर सकता है चुनाव आयोग

भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कर्यकाल 25 जूलाई 2017 को खत्म कर रहा हैं इसी महीनें में देश के 14 वें राष्ट्रपति को चुना जाएगा। विपक्षी दलो में अबतक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए आम सहमति नही बन पाई हैं।
सरकार की स्थिति क्या हैं राष्ट्रपति चुनाव में

बीजेपी को अपनी पंसंद का राष्ट्रपति बनाने के लिए 5.49 लाख कीमत के बराबर वोट की जरुरत हैं एनडीए के पास राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित इलेक्टोरल क्रालेज में तकरीबन 48.64 फीसदी वोट हैं बीजेपी 5 लाख 32 हजार 19 मगर इनमें से करीब 20 हजार के वोट एनडीए की सहयोगी पार्टियों के हैं।

क्या हैं विपक्ष की स्थिति
विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेंस समेत वांमपंथी दल समेत तृणमूल जैसी पार्टी हैं विपरीत राज्य या केन्द्र में राजनीतिक समीकरणों के आधार पर कांग्रेंस की अगुआई वाले विपक्ष के साथ जा सकने वाली 23 पार्टियों का वोट प्रतिशत 35.47 फीसदी के लगभग हैं।

Related posts

म्यामांर के राष्ट्रपति ने ताजमहल का दीदार किया

bharatkhabar

सोनिया का किला भेदने के लिए अमित शाह करेंगे रायबरेली का दौरा

lucknow bureua

शीना बोरा हत्याकांडः अभियोजन के गवाहों की गवाही 23 फरवरी से हो सकती है शुरू

Rahul srivastava