featured देश

9 महीने की बच्ची का शव लेकर मेट्रो में घूमती रही पीड़िता, जानिए क्या है मामला

dard 9 महीने की बच्ची का शव लेकर मेट्रो में घूमती रही पीड़िता, जानिए क्या है मामला

कहते हैं जब मुसिबत आती है तो रुकने का नाम नहीं लेती और ऐसे में एक के बाद एक मुसीबतों का पहाड़ टूटता ही चला जाता है। मुसीबतों का पहाड़ जब टूटता है तो इंसान बिखर सा जाता है और बेबसी और लाचारी उसका पीछा नहीं छोड़ती। दिन था 30 मई का और साल था 2017 जब एक महिला अपनी बच्ची को हजारों की संख्या में बेबस और लाचारी के साथ येलो और वायलट लाइन मेट्रो स्टेशनों पर चक्कर लगाती रही।

dard 9 महीने की बच्ची का शव लेकर मेट्रो में घूमती रही पीड़िता, जानिए क्या है मामला

अपनी 9 महीने की बच्ची के शव को अपने सीने से लगाकर महिला मेट्रो में जिस बीच उसकी आंखों से गिरे आंसू उसके दर्द को बया करने के लिए काफी थे। दरअसल कुछ दरिंदों के कारण महिला पर बेबसी और लाचारी इस कदर टूटी की बया नहीं की जा सकती। मेट्रो में हजारों की संख्या में लोगों को इस बात का अंदेशा भी नहीं हुआ की नन्ही सी जान का जिंदगी का सफर अब खत्म हो चुका है।

दरअसल पीड़ित महिला का अपने पड़ोसियों से किसी बात पर अनबन हो गई थी। हर वक्त उसके पड़ोसी उसे परेशान किया करते थे जिससे परेशान होकर पीड़िता ने अपने ससुराल जाने का निर्णय किया ऐसे में जब पीड़िता ससुराल जाने के लिए ऑटो में बैठी तो ऑटो में पहले से ही 2 लोग मौजूद थे। महिला को अकेला देखकर और ऑटो वाले की मिलीभगत के कारण आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप किया इस बीच आरोपियों ने उसकी 9 महीने की बच्ची को सड़क पर फेंक दिया। सड़क पर धड़ाम से गिरने के कारण 9 महीने की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

9 महीने की बच्ची को लेकर जब परिजन गुरुग्राम पहुंचे तो डॉक्टरों ने परिजनों को किसी और अस्पताल में जाने के लिए कह दिया। पीड़िता के अनुसार 30 मई को वह गुरुग्राम से दिल्ली गई थी और फिर वह दिल्ली से वापस लौट गई और परिजनों को पूरी बात बताई। पीड़िता अपनी 9 महीने की बच्ची को लेकर मेट्रो में घूमती रही जिस बीच महिला ने अपनी बच्ची के शव को अपने सीने से लगा रखा था, हर एक मिनट में ना जाने महिला का अपनी बच्ची को देखकर कितने आंसू निकले होंगे। वही पुलिस को बताए गए स्केच के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में सीआईएसएफ की सहायता ले रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related posts

राजस्थान : लगातार हो रही बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, उफान पर नदी-नाले, कई जिलों से कटा संपर्क

Rahul

Himachal Pradesh News: 19 कॉलेजों को बंद करने जा रही हिमाचल सरकार, जानें क्या है वजह

Rahul

बरेलीः जयमाल में दूल्हे को देख दुल्हन के उड़े होश, टूटी शादी

Shailendra Singh