featured देश

प्रतिदिन देना होगा बिजली कटौती का ब्यौरा- केजरीवाल

kejriwal प्रतिदिन देना होगा बिजली कटौती का ब्यौरा- केजरीवाल

नई दिल्ली। राजधानी में बीते कुछ दिनों में पड़ी छुलसा देने वाली गर्मी से बीजली की कटौती में तेजी से इजाफा हुआ है। दिल्ली के तमाम इलाकों में दिन में कई कई घंटे बिजली नहीं रहती जिससे लोगों पर भीषण गर्मी की गाज गिरने लग जाती है। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव एमएम कुट्टी को इस मुद्दे पर बड़ा कदम उठाने का निर्देश दिया है और कहा है कि प्रतिदिन सुबह अघोषित बिजली कटौती का सारा ब्यौरा वह पेश करें।

kejriwal प्रतिदिन देना होगा बिजली कटौती का ब्यौरा- केजरीवालj

हर रोज की बढ़ती बिजली समस्या से सीएम केजरीवाल ने बिजली कंपनियों के खिलाफ लगातार आ रही शिकायत को मद्देनजर रखते हुए केजरीवाल ने मुख्य सचिव कुट्टी से बिजली कंपनियों के हेल्पलाइन नंबरों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए हैं साथ ही इसके होर्डिंग लगवाने के निर्देश भी दिए हैं। उपभोक्ताओं द्वारा बिजली कंपनियों के कॉल सेंटर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराने के लिए केजरिवाल ने बिजली कंपनियों के कॉल सेंटरों की क्षमता बढ़ाने के भी निर्देश दिए है। जिससे उपभोक्ता को तीनों बिजली कंपनियों के उपभोक्ता बिजली कटौती की अपनी समस्या की शिकायत दर्ज करा सकें।

आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने बिजली कटौती होने पर बिजली कंपनियों से उपभोक्ता को हर्जाना देने की बात कही थी। लेकिन उपराज्यपाल की पूर्व मंजूरी ना लेने के कारण से सुप्रीम कोर्ट ने उनके इस फैसले पर रोक लगा दी थी। ऐसे में सीएम का कहना है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात और उनकी मोहर लग जाने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली कंपनियों से बिजली कटौती का हर्जाना दिलाने के विषय पर अनुरोध किया जाएगा।

Related posts

किशोर उपाध्याय ने आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए, आंदोलन की दी चेतावनी

Samar Khan

गोरखपुर मामले में डॉक्टर कफील के बारे में एक और खुलासा

Rani Naqvi

नए वित्तीय वर्ष के साथ नए नियमों के लिए हो जाएं तैयार, जानिए क्या आएंगे बदलाव

Neetu Rajbhar