बिहार

चारा घोटाला में नौ जून को कोर्ट में पेश होंगे लालू

Untitled 62 चारा घोटाला में नौ जून को कोर्ट में पेश होंगे लालू

आरजेडी नेता लालू यादव पटना की सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। उन पर भागलपुर कोषागार से 47 लाख की फर्जी निकासी का आरोप है। बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव नौ जून को पेश होंगे। 30 मई को कोर्ट ने यह आदेश दिया।

Untitled 62 चारा घोटाला में नौ जून को कोर्ट में पेश होंगे लालू
गौरतबल है कि चारा घोटाले का एक मामला एकीकृत बिहार में 20 साल पहले देवघर कोषागार से निकासी का है, जिसमें इन्हें समन किया गया था।

करोड़ों रुपये के चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्र सहित झारखंड के कई आरोपी हैं। इस मामले में बिहार के ही पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती को जमानत दे दी है।

Related posts

नीतीश के अखिलेश को बोलवचन

piyush shukla

तलाक पर तेज प्रताप ने तोडी चुप्पी कहा- मैं घुट-घुट कर नहीं जी सकता

mahesh yadav

घूस लेने के मामले में IAS को बिहार से बाहर तबादला करने का आदेश

bharatkhabar