featured देश

जानिए पशुधन नियम पर सरकार क्यों ले रही है यू-टर्न

cow जानिए पशुधन नियम पर सरकार क्यों ले रही है यू-टर्न

मवेशियों की खरीद-बिक्री पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक पर सरकार अब यू-टर्न लेने के मूड में दिख रही है। दरअसल केंद्रीय पर्यावरण हर्षवर्धिन का कहना कुछ इस प्रकार है कि पशुवध संबंधी अधिसूचना के अंदर बदलाव के लिए सरकार आए सुझावों पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह फैसला खान-पान की आदत और बढ़ते मांस कारोबार को रोकने के लिए नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले पर दौबारा से विचार किया जा सकता है।

cow जानिए पशुधन नियम पर सरकार क्यों ले रही है यू-टर्न

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें पशु को खरीदते समय उनका इस्तेमाल केवल खेती के लिए करने का वादा करना होगा। यह वादा लिखित में करना होगा। नए नियम का बाजार में आने के बाद मवेशी का लिखित में रिकॉर्ड रखना जरूरी होता है। वही इस अधिसूचना के जारी होने के बाद कई राज्यों में इसका खासा विरोध देखा जा रहा है। कई लोग सरकार के इस फैसले को अनौपचारिक मीट बैन करार देने लग रहे हैं ऐसे में कई लोग सरकार पर हिंदूवादी सोच दूसरे लोगों पर थोपने का आरोप लगा रहे हैं। वही कई लोग इस फैसले का विरोध बीफ पार्टी देकर कर रहे हैं।

Related posts

निजीकरण को लेकर बैंकों में ताला लगाकर कर्मचारियों ने की हड़ताल

Aditya Mishra

उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद में कैंटर ने मैक्स जीप को मारी जोरदार टक्कर, पांच की मौत, 1 घायल

Rahul

जेल जाने से नहीं डरता,सवाल पूछता रहूंगा, मुझे कोई नहीं रोक सकता- राहुल गांधी

Rahul