featured देश

जानिए पशुधन नियम पर सरकार क्यों ले रही है यू-टर्न

cow जानिए पशुधन नियम पर सरकार क्यों ले रही है यू-टर्न

मवेशियों की खरीद-बिक्री पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक पर सरकार अब यू-टर्न लेने के मूड में दिख रही है। दरअसल केंद्रीय पर्यावरण हर्षवर्धिन का कहना कुछ इस प्रकार है कि पशुवध संबंधी अधिसूचना के अंदर बदलाव के लिए सरकार आए सुझावों पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह फैसला खान-पान की आदत और बढ़ते मांस कारोबार को रोकने के लिए नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले पर दौबारा से विचार किया जा सकता है।

cow जानिए पशुधन नियम पर सरकार क्यों ले रही है यू-टर्न

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें पशु को खरीदते समय उनका इस्तेमाल केवल खेती के लिए करने का वादा करना होगा। यह वादा लिखित में करना होगा। नए नियम का बाजार में आने के बाद मवेशी का लिखित में रिकॉर्ड रखना जरूरी होता है। वही इस अधिसूचना के जारी होने के बाद कई राज्यों में इसका खासा विरोध देखा जा रहा है। कई लोग सरकार के इस फैसले को अनौपचारिक मीट बैन करार देने लग रहे हैं ऐसे में कई लोग सरकार पर हिंदूवादी सोच दूसरे लोगों पर थोपने का आरोप लगा रहे हैं। वही कई लोग इस फैसले का विरोध बीफ पार्टी देकर कर रहे हैं।

Related posts

अयोध्या में 70 नहीं 107 एकड़ में होगा राम मंदिर परिसर, ट्रस्ट ने खरीदी जमीन

Shailendra Singh

बीजेपी की सरकार बनी तो खत्म हो जाएगा आरक्षणः मायावती

Rahul srivastava

रणदीप सुरजेवाला ने ‘नोटबंदी’ को बताया आजादी के बाद का सबसे बड़ा घोटाला

mahesh yadav