featured देश

क्यों NCP और CPM ने हैकिंग चैलेंज से पीछे लिए पैर

WhatsApp Image 2017 06 03 at 2.30.09 PM क्यों NCP और CPM ने हैकिंग चैलेंज से पीछे लिए पैर

चुनाव आयोग द्वारा दिया गया ईवीएम मशीन हैकिंग चैलेंज दिल्ली के दफ्तर में शुरू हो चुका है। जिसमें केवल 2 राष्ट्रीय पार्टियां NCP और CPM भाग ले रही हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हैकिंग चैलेंज शुरू होने के बाद दोनों ही पार्टियां घबरा गई हैं। दोनों पार्टियों ने इस चुनौती से पीछे हटते हुए कहा कि वह सिर्फ इसकी प्रक्रिया को समझने के लिए आए थे।

WhatsApp Image 2017 06 03 at 2.30.09 PM क्यों NCP और CPM ने हैकिंग चैलेंज से पीछे लिए पैर

जानकारी के अनुसार इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए NCP और CPM के प्रतिनिधी आए थे। जिन्हें चार ईवीएम मशीनें दी गई थी। ऐसे में 2 घंटे कोशिश करने के बाद उसकी तरफ से यह बयान सामने आया कि वह सिर्फ इसकी प्रक्रिया को समझने के लिए यहां आए थे। आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने हैकिंग चैलेंज के लिए देशभर से 14 ईवीएम मशीने मंगाई थी। निर्वाचन आयोग ने उन राज्यों से मशीने मंगाई है जहां हाल ही में चुनाव हुए हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने पहले ही साफ कर दिया है कि ईवीएम चैलेंज को हैकॉथन नहीं कहा जा सकता है। वही ईवीएम मशीन पर सबसे ज्यादा सवाल उठाने वाली आम आदमी पार्टी ने इस चैलेंज में हिस्सा नहीं लिया। आम आदमी पार्टी का कहना है कि शनिवार को वह चुनाव आयोग की तर्ज पर अपना चैलेंज आयोजित करेगी।

Related posts

हरियाणाःसरकारी विश्वविद्यालयों में ’सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली’ लागू होगी

mahesh yadav

IND vs AUS: कुलदीप यादव ने की शानदार गेंदबाजी, एक पारी में झटके पांच विकेट

Ankit Tripathi

अनुराधा पौड़वाल के उत्तराखंड पहुंचने पर नोडल अधिकारी के.एस.चैहान ने किया जोरदार स्वागत

mahesh yadav