राजस्थान

पाकिस्तानी सीमा के पास मिली एंटी टैंक माइन

pakistan पाकिस्तानी सीमा के पास मिली एंटी टैंक माइन

राजस्थान। श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर कस्बे के एक खेत में एंटी टैंक माइन मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मंच गया ।पहले सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने सेना के जवानो को सूचत किया जिसके बाद सैना के अधिकारियों ने माइन को कब्जे में लेकर सुरक्षा घेरा बना कर जांच शुरु कर दी।

मौके पर पहुंचे सैन्य अधिकारियों ने किसी भी तरह के खतरे से इनकार करते हुए बताया की ये एंटी टैंक माइन पहले से ही डिफ्यूज है और इसके ब्लास्ट होने की आशंका नहीं है।

pakistan पाकिस्तानी सीमा के पास मिली एंटी टैंक माइन

श्रीगंगानगर साधुवाली से 5 राजपूत बटालियन के जवानो ने बताया की करीब एक महीने पहले भी पाकिस्तान के सेंट्रल कुर्रम एजेंसी के गदर इलाके में ऐसी एक एंटी टैंक माइन से पैसेंजर वैन में ब्लास्ट हुआ था। इस हादसे में 6 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी।बताया जा रहा है की ये टैंक माइन सड़क के किनारे दबी हुई थी।

 

Related posts

सीमा पर पाक की हरकतों पर बीएसएफ की कड़ी नजर: अधिकारी

Trinath Mishra

राजस्थान में बनी पहली एयर कंडीशन्ड ई-लाइब्रेरी

mohini kushwaha

52 महिला पुलिसकर्मी जयुपर में मनचलों के दिमाग को लगाएंगी ठिकानें

shipra saxena