Breaking News featured यूपी

यूपी में तबादलों का दौर जारी फिर हुए 20 आईएएस के तबादले

yogi 1 यूपी में तबादलों का दौर जारी फिर हुए 20 आईएएस के तबादले

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार लगातार कानून व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद में जुटी है। इसी के चलते अब लगातार मलाईदार विभागों में बैठे अफसरों पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार तबादले कर रही है। इसी क्रम में आज सूबे में 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इन अधिकारियों को सूचना है कि सीएम योगी के दिशा निर्देशों के चलते अब नई जगह की तैनातगी दी गई है। सीएम योगी आदित्य नाथ ने सूबे में सरकार बनते ही साफ कहा था । अब इस सरकार ने हीलाहवाली और कामचोरी नहीं बल्कि काम करना होगा।

action yogi यूपी में तबादलों का दौर जारी फिर हुए 20 आईएएस के तबादले

अपने इसी कथन और सूबे की हालते तस्वीर को बदलने की कवायद में जुड़े सीएम योगी लगातार दौरे कर जनता और जनता की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं । सीएम योगी लगातार मंडलों की समीक्षा बैठकों में अधिकारियों के पेंच कस रहे हैं। इसके साथ ही सीएम योगी बड़े और मलाईदार विभागों में बैठे अधिकारियों पर कार्रवाई और तबादले के साथ कड़ी चेतावनी दे रहे हैं। सीएम योगी की तर्ज पर इनके मंत्रियों ने भी जिलों में औचक निरीक्षण का काम शुरू कर दिया है।

यूपी में 20 आईएएस का तबादला
1-शशि प्रकाश गोयल को एआरसी का चार्ज
2-प्रशांत त्रिवेदी प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य
3-अरविंद सिंह देव यादव हटाए गए
4-निवेदिता शुक्ला प्रमुख सचिव खाद्य
5-हेमंत राव प्रमुख सचिव विज्ञान
6-हिमांशु कुमार प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा
7-सहारनपुर कमिश्नर एमपी अग्रवाल हटाए गए
8-दीपक अग्रवाल सहारनपुर कमिश्नर बने
9-रंजन कुमार राजस्व में सचिव बने
10-हेकाली झिमोमी कमिश्नर मिर्जापुर बनीं
11-मनोज मिश्रा फैजाबाद के कमिश्नर बने
12-अनिता मेश्राम को संस्कृति का भी चार्ज
13-अनुज झा निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क
14-पवन कुमार अपर आयुक्त मनरेगा
15-हृदय शंकर तिवारी विशेष सचिव खेलकूद
16-सतेंद्र कुमार सिंह विशेष सचिव कृषि उत्पादन
17-अजीत कुमार निदेशक प्रशासन चिकित्सा
18-विमल कुमार विशेष सचिव राष्ट्रीय एकीकरण
19-मुरादाबाद वीसी राजेश यादव हटाए गए
20-दिनेश चंद्र विशेष सचिव कारागार प्रशासन

Related posts

UP Flood: अखिलेश यादव बोले- मुख्‍यमंत्री सिर्फ हवाई सर्वेक्षण कर रहे, जमीन पर तो…   

Shailendra Singh

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल वर्ल्ड कप की हुई शुरुआत

Rahul

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईआईटी रूड़की के वार्षिक दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित कीं

Rani Naqvi