featured बिहार

सवालों के घेरे में आए आर्ट्स के ‘टॉपर गणेश’

WhatsApp Image 2017 06 01 at 2.19.07 PM सवालों के घेरे में आए आर्ट्स के 'टॉपर गणेश'

बिहार बोर्ड के नतीजे घोषित होने के बाद इसपर सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं। पहले बिहार बोर्ड में 64 फीसदी छात्रों का फेल होने विवादों के घेरे में आया तो अब नया विवाद आर्ट्स के टॉपर गणेश कुमार को लेकर सामने आया है। गणेश कुमार का विवाद सामने आने के बाद वह लापता हो गए थे। उन्होंने जिस रामनंदर सिंह जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय, चकहबीब, समस्तीपुर से पढ़ाई की है और फॉर्म भरा है वह विद्यालय साधनविहीन है। ऐसे में स्कूल स्टेट टॉपर निकलने की बात शक पैदा करती है।

WhatsApp Image 2017 06 01 at 2.19.07 PM सवालों के घेरे में आए आर्ट्स के 'टॉपर गणेश'

आपको बता दें कि स्कूल में म्यूजिक का कोई सामान उपलब्ध ही नहीं है। लेकिन गणेश ने म्यूजिक विषय में परिक्षा दी और इसके प्रैक्टिकल में 70 में से 65 अंक प्राप्त किए। अगर बात की जाए थ्योरी की तो गणेश को 30 में से 18 अंक मिले हैं। जबकि हिंदी विषय में गणेश ने 100 में से 92 अंक प्राप्त किए। आपको बता दें कि जिस स्कूल से गणेश ने टॉप किया है वहां पर एक भी शिक्षित शिक्षक मौजूद नहीं है और इस स्कूल में प्रयोगशाला तो सिर्फ दिखावे के लिए बनाई गई है। साथ ही स्कूल के भवन की पक्की छत भी नहीं है। इस सब को हटा कर सबसे बड़ी बात तो यह सामने निकल कर आती है कि इस स्कूल की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी नहीं है।

बात की जाए गणेश की तो टॉपर गणेश झारखंड के गिरीडीह का रहने वाला है ऐसे में वह अपने घर से 250 किलोमीटर दूर बिहार के समस्तीपुर पढ़ाई करने के लिए पहुंचा है। जहां साल 2015 में उसने विद्यालय में दाखिला लिया।

Related posts

20 सितंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, नक्षत्र और राहुकाल

Rahul

कुवैत एयरपोर्ट पर अदनान का अपमान, कहा गया इंडियन डॉग्स

lucknow bureua

UP News: प्रतापगढ़ जंक्शन की पहली स्टेशन मास्टर बनी स्मृति राव

Rahul