featured देश

पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, 2 आतंकी ढेर

सेना पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, 2 आतंकी ढेर

कभी ना बाज आने वाले पाकिस्तान की एक बार फिर से नापाक हरकत सामने आई है। गुरुवार को पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा पर रजौरी और पुंछ में भारतीय चौकियों पर फायरिंग की गई है। पाकिस्तान की फायरिंग का भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान की तरफ से पुंछ में की गई फायरिंग में जनरल इंजिनियरिंग फोर्स के एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि 2 सिविलियन घायल हो गए। भारतीय सेना की जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान को भारी नुकसान छेलना पड़ा।

सेना पाकिस्तान को मिला करारा जवाब, 2 आतंकी ढेर

दूसरी तरफ सोपोर में बुधवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। इन आतंकियों ने पुलिस बल पर हमला किया था। जिसके बाद रक्षा विशेषज्ञों ने सुरक्षाबलों की तारीफ करते हुए कहा कि सुरक्षाबलों के इस कदम से घाटी में आतंकियों की कमर तोड़ने में काफी सहायता मिलेगी। सुरक्षा बलों को सौपोर के नाथी पोरा इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों के पास से एके-47, 107 जिंदा कारतूस और 2 हजार रुपए कैश बरामद हुए थे।

पाकिस्तान ने गुरूवार की सुबह रजौरी और पुंछ में भारतीय चौकियों पर मोर्टार के गोले दागे थे जिसका जवाब भारतीय सेना में बखूबी दिया। वही इससे पहले भी पाकिस्तान ने 17 मई को रजौरी में सीजफायर का उल्लंघन किया था और 15 और 16 मई को पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को अपना निशाने पर लिया था जिसमें करीब 12 हजार लोग प्रभावित हुए थे।

Related posts

राज्यपाल टंडन ने एमपी नगरपालिका संशोधन विधेयक को मंजूरी दी

Trinath Mishra

69000 भर्ती: सीएम आवास को घेर सकते हैं ‘आरक्षण घोटाले’ का आरोप लगाने वाले अभ्यर्थी!

Shailendra Singh

इमरान खान पर जमकर बरसे पाकिस्तानी लोग, बोले हमें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया

Rani Naqvi