Breaking News featured देश बिज़नेस

जेटली- GST लागू करना बड़ी कामयाबी

5b8ce0e8 0143 471b 9870 803840a37c5b जेटली- GST लागू करना बड़ी कामयाबी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी पास होने को बड़ी कामयाबी बताया हैं तथा जीएसटी का जीडीपी पर नकारात्मक असर नही हैं।  इसी कड़ी में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सराकर के कमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे पहले काम ना करने वाली सरकार थी। जब हमारी सरकार बनी तो काम शुरू हुआ। हमें विरासत में खराब अर्थव्यवस्था मिली थी जिसे सुधारा। साथ ही उन्होेंने नोटबंदी को सही बताया उन्होनें कहा कि नोटबंदी से इनकम टैक्स देने वालों का दायरा बढ़ा हैं।

  • जीएसटी लागू करना बड़ी कामयाबी
  • जीएसटी का जीडीपी पर नकारात्मक असर नही
  • लोगों तक संदेश गया कि कैश में लेनदेन ठीक नही
  • सरकारी लाभ लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की
  • अर्थव्यवस्था पर देश बरहाल किया
  • ऑपरेशन क्लीन मनी के लिए एक कदम उठाए गए
  • कठिन फैसले लेकर भ्रष्ट्राचाक की गुजाइंश खत्म की गईये कड़े फैसलें लेने वाली सरकार हैं
  • जीएसटी लागू होने से देश में बदलाव होगा
  • विरासत में खराब अर्थव्यवस्था मिली- जेटली
  • भ्रष्ट्राचार को खत्म किया
  • पहली बार आम राय के साथ जीएसटी लागू करने की कोशिश
  • नोटबंदी से इनकम टैक्स देने वालो का दायरा बढ़ा
  • आर्थिक मोर्चे पर कई चुनौतियां
  • पिछली सरकार में निर्णय लेने की क्षमता नही थी
  • रक्षा क्षेत्र में पड़ोसी और आंतकवाद की चुनौती हैं

Related posts

दीपावली से पहले बढ़ी आपराधिक गतिविधि, SSP ग्वालियर बोले 7049110100 पर करें शिकायत

Trinath Mishra

Lucknow: प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा

Aditya Mishra

Indian Navy Agniveer Admit Card 2023: अग्निवीर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज, ऐसे करें डाउनलोड

Rahul