featured Breaking News दुनिया

न्यूयॉर्क में इमाम की गोली मारकर हत्या

France Attack न्यूयॉर्क में इमाम की गोली मारकर हत्या

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में शनिवार को पास की एक मस्जिद में एक इमाम और उसके सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ‘सीएनएन’ के मुताबिक, दोनों को ओजोन पार्क में दोपहर लगभग 1.50 बजे सिर में गोली मारी गई है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक हेनरी सॉटनर ने मीडिया को बताया, “शुरुआती जांच में ऐसा कुछ पता नहीं चला है जिससे यह सिद्ध हो सके कि दोनों को उनके धर्म की वजह से गोली मारी गई।”

France Attack

‘सीएनएन’ ने सॉटनर के हवाले से बताया कि इमाम मौलाना (55) और उनके सहयोगी थारा उद्दीन (64) को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि दो शख्स ने धार्मिक वस्त्र पहने हुए थे और वे दोपहर की नमाज के बाद मस्जिद से घर लौट रहे थे। ‘सीएनएन’ ने कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हवाले से बताया कि जांचकर्ता यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि मस्जिद में हुए विवाद की वजह से गोलीबारी हुई। पुलिस का कहना है कि सर्विलांस वीडियो में बंदूकधारी को हाथ में हथियार लिए घटनास्थल से भागते हुए देखा जा सकता है।

Related posts

पाकिस्तान में परिचालन कर रहे लगभग सभी बैंकों के डेटा हैक, मीडिया रिपोर्ट

Rani Naqvi

टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की फिल्म ‘गणपथ’ का टीजर आउट, जानिए, थिएटर में कब होगी रिलीज

Saurabh

मध्यप्रदेशःकिसानों के बैंक खाते में 2000 करोड़ रुपये की भावान्तर राशि जमा की गई

mahesh yadav