featured देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल

Priti Patel प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल

नई दिल्ली। ब्रिटेन की अंतर्राष्ट्रीय विकास राज्यमंत्री प्रीति पटेल ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट कर कहा, “कूटनीतिक सुबह। चीनी विदेशमंत्री के बाद ब्रिटेन की अंतर्राष्ट्रीय विकास राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।”

Priti Patel

इससे पहले चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने मोदी से मुलाकात की, जो आजकल भारत के दौरे पर हैं। पटेल ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री थेरेसा मे की सरकार में कैबिनेट मंत्री नियुक्त होने के बाद पहली बार शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचीं। इससे पहले उन्होंने वित्तमंत्री अरुण जेटली और शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन लंबे समय तक प्रगति के लिए भारत के साथ आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने पर काम कर रहा है। नायडू के साथ उन्होंने भारत की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में ब्रिटेन के कौशल और विशेषज्ञता के इस्तेमाल के अवसरों के बारे में चर्चा की।

Related posts

आप विधायक अमानतुल्ला पर छेड़खानी का केस, साले की पत्नी ने लगाया आरोप

bharatkhabar

सीएम ने विधायक निधि योजना के तहत तीसरी किस्त को दी मंजूरी, साथ ही प्रदेशवासियों को दी कई सौगात

Aman Sharma

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाक पीएम इमरान खान ने लिए 50 मिनट का समय, जाने क्या कुछ कहा

Rani Naqvi