Breaking News featured उत्तराखंड देश

सीएम ने विधायक निधि योजना के तहत तीसरी किस्त को दी मंजूरी, साथ ही प्रदेशवासियों को दी कई सौगात

WhatsApp Image 2021 02 04 at 5.27.58 PM 1 सीएम ने विधायक निधि योजना के तहत तीसरी किस्त को दी मंजूरी, साथ ही प्रदेशवासियों को दी कई सौगात

देहरादून। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा आए दिन राज्य की उन्नति और प्रगति के लिए अथक प्रयास किए जाते रहते हैं। इसके साथ ही राज्य की तस्वीर बदलने के लिए राज्य सरकार द्वारा आए किसी न किसी योजना का शिलान्यास किया जाता रहता है। जिसके चलते लोगों को इसका फायदा मिल सके। इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा राज्य की तस्वीर सुधारने के लिए इसलिए भी जोर दिया जा रहा है ताकि पर्यटक का मन उत्तराखंड की सुदंरता को देखकर मचल उठे। इसके साथ ही आज सीएम ने विधायक निधि योजना के तहत 52.50 करोड़ की राशि अवमुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके साथ ही प्रदेशवासियों को कई सौंगात दी है। जिसके चलते योजनाओं के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है।

ट्यूबवैल व ओवरहेड टैंक के निर्माण को 4.13 करोड़ की मंजूरी-

बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के सभी आठ नगर निगमों, 41 नगर पालिका परिषदों और 43 नगर पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 49.21 करोड़ रुपये की धनराशि शहरी विकास निदेशालय को दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सीएम ने विधायक निधि योजना के तहत 52.50 करोड़ की राशि अवमुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही दिनेशपुर नगर पंचायत में 10 कार्यों के लिए 1.24 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने के साथ ही इसे जारी करने को भी मंजूरी दी है। वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसी क्रम में गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचगाई के मां जगदंबा और सोमेश्वर देवता मंदिर परिसर में मिलन केंद्र के लिए मुख्यमंत्री ने 40.33 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसके साथ ही देहरादून के गढ़ी कैंट में ट्यूबवैल व ओवरहेड टैंक के निर्माण को 4.13 करोड़ की मंजूरी देने के साथ ही 1.65 करोड़ की राशि जारी करने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है।

सीएम ने निरीक्षण भवन के जीर्णोद्धार के लिए दी 29.10 लाख रुपये की मंजूरी-

वहीं सीएम ने टिहरी जिले के अंतर्गत कोटेश्वर-झंडीधार पंपिंग योजना को विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने के मद्देनजर 49.38 लाख रुपये के प्रस्ताव पर अविलंब कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम रावत ने हिमालय दर्शन व्यू प्वाइंट पहुंच मार्ग, सेल्फी प्वाइंट व पार्क के सुंदरीकरण के लिए 18.97 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इसके अलावा नैनीताल के राजकीय उद्यान रामगढ़ में जलापूर्ति के लिए 72.80 लाख की योजना के सापेक्ष प्रथम चरण में 29.16 लाख रुपये जारी करने की स्वीकृति मुख्यमंत्री ने दी है। कुमाऊं मंडल में ही कपकोट विकासखंड में स्थित निरीक्षण भवन के जीर्णोद्धार के लिए 29.10 लाख रुपये की मंजूरी दी गई है।

Related posts

चुनाव आयोग करेगा त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव की तारिखों का एलान

Rani Naqvi

हमें चाहिए सस्ती व सुलभ न्यायिक व्यवस्था: लोढ़ा

bharatkhabar

राम मंदिर निर्माण पर फैसला, औपचारिक घोषणा का इंतजार: रामविलास वेदांती

Trinath Mishra