featured देश

अरुण जेटली के दूसरे केस में केजरीवाल को कोर्ट से नोटिस

ARUN 2 अरुण जेटली के दूसरे केस में केजरीवाल को कोर्ट से नोटिस

नई दिल्ली। वरिष्ठ बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 10 करोड़ मानहानि के केस में कोर्ट ने केजरीवाल को नोटिस भेजा हैं और 26 जूलाई तक जवाब मांगा हैं।

ARUN 2 अरुण जेटली के दूसरे केस में केजरीवाल को कोर्ट से नोटिस

गौरतलब हैं कि पिछली सुनवाइ के दौरान कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी की कोर्ट में अरुण जेटली पर की गई कई टिप्पणियों को निंदात्मक करार दिया। कोर्ट ने कहा कि अगर इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करने के लिए अरविंद केजरीवाल की ओर से कहा गया है तब इस मामले में बहस को आगे लेने जाने का कोई फायदा नहीं है।

राम जेठमलानी यह कह चुके हैं कि वह जो कह रहे हैं वो अरविंद केजरीवाल की तरफ से कह रहे हैं। जेटली के वकीलों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अगर ऐसी भाषा का प्रयोग करने की इजाजत अरुण जेटली के खिलाफ दी है तो फिर एक और 10 करोड़ का मानहानि का केस दायर किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इस पर कोर्ट ने भी लताड़ लगाई थी , पिछले कई महीनें से इस मामले में सुनवाई जारी हैं। अरविंद केजरीवाल की ओर से इस केस की पैरवी देश के जाने मानें वकील राम जेठमलानी कर रहे हैं।

Related posts

AIADMK ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सीएम के पलानी स्वामी एडापड्डी से लड़ेंगे चुनाव

Sachin Mishra

रूस की कोरोना की दवाई की धज्जियां क्यों उड़ा रहा अमेरिका?, ये हैं बड़े कारण..

Rozy Ali

पेट्रोल पंप -एयरलाइन बुकिंग पर 500 के नोट चलाने का आज आखिरी दिन

shipra saxena