देश Breaking News featured

शार्ट नोटिस पर वायुसेना रहे तैयार, वायुसेना प्रमुख ने लिखी अफसरों को चिठ्ठी

air chief शार्ट नोटिस पर वायुसेना रहे तैयार, वायुसेना प्रमुख ने लिखी अफसरों को चिठ्ठी

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना को किसी भी खतरे के लिए तैयार रहने को कहा गया है। ये बात एय़र चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने इंडिन एयरफोर्स के हर अफसर को लेटर लिख कर कहा है। इस पत्र में साफ कहा गया है कि प्रत्येक अधिकारी शार्ट नोटिस पर अपनी पोजीशन से किसी भी ऑपरेशन के लिए तैयार रहे। मौजूदा हालात को देखकर साफ लग रहा है कि हम शार्ट नोटिस पर अपनी मौजूदा ताकत के साथ किसी भी ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए तैयार रहें।

air chief शार्ट नोटिस पर वायुसेना रहे तैयार, वायुसेना प्रमुख ने लिखी अफसरों को चिठ्ठी

LoC पर लगातार पाक की ओर से हो रहे सीज फायर के उल्लंघन के बाद से भारत के सीमावर्ती इलाकों में तनाव बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही पाक की ओर से कश्मीर घाटी में हो रहे प्रायोजित आतंकवाद और प्रोटेस्ट से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसी के चलते एय़र चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने वायुसेना के 12000 अधिकारियों को पत्र लिखा है। हालांकि, एयरफोर्स के एक स्पोक्सपर्सन ने इसे इंटरनल कम्युनिकेशन बताया है। इस के साथ ही इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।

हांलाकि इससे पहले भी सेना में इस तरह के पत्र जारी किए जा चुके हैं। लेकिन ये पहली बार है जब वायुसेना प्रमुख ने वायुसेना को तैयार रहने को लेकर पत्र लिखा है। इससे पहले 1 मई 1950 को आर्मी चीफ केएम करियप्पा और 1 फरवरी 1986 को जनरल सुंदरजी ने सैन्य अधिकारियों को पत्र लिखा था। इस पत्र में धनोआ ने लिखा है कि नई टेक्नोलॉजी एडवांसमेंट के साथ हमें चलना होगा तभी हम सबसे अलग औऱ जीतने की स्थिति में हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होने अवर प्रेजेंट होल्डिंग्स’ टर्म पर भी जोर दिया है।

Related posts

पीएम मोदी ने वाराणसी में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का किया शुभारंभ, 5200 करोड़ लागत की परियोजनाओं की दी सौगात

Neetu Rajbhar

कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय सेना के बहादुर जवानों को दी सलामी

bharatkhabar

एकिडो में ब्लैक बेल्ट चैंपियन हैं राहुल गांधी, फोटो वायरल

Pradeep sharma