राजस्थान

बैंक में 25 करोड़ का गबन, एक आरोपी गिरफ्तार

coror बैंक में 25 करोड़ का गबन, एक आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में को-ऑपरेटिव बैंक में करोड़ों रुपए ऋण घोटाले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी का नाम करण शर्मा है। वही बैंक की अध्यक्षल किर्ती बोरदिया और उनके पति अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है।

coror बैंक में 25 करोड़ का गबन, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया की महिला अरबन कॉपरेटिव बैंक में 25 करोड़ रुपए के गबन में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अबल तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वही पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से 3 करोड़ 82 लाख रुपए बरामद किए हैं।

Related posts

कोबरा पकड‍़ने में एक्सपर्ट हैं ये पार्षद, मिनटों में काबू करते हैं जहरीले नाग

Trinath Mishra

सीएम गहलोत ने कहा जून तक जारी किए जाएं, 1 लाख कृषि कनेक्शन

mahesh yadav

राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का आंकड़ा पहुचा 104 पर, जांच के लिए पहुंचेगी केंद्र की हाईलेवल टीम

Rani Naqvi