उत्तराखंड

अल्पसंख्यक मंत्री ने किया विभाग का औचक दौरा

yashpal अल्पसंख्यक मंत्री ने किया विभाग का औचक दौरा

देहरादून। सूबे में बनी भाजपा सरकार लगातार अपने कामकाज के साथ अधिकारियों के पेंच कसने में लगे हैं। जिससे काम की खरी गुणवत्ता सामने आ सके। इसी क्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने पहली बार राजधानी देहरादून स्थित अल्पसंख्यक भवन का दौरा किया। इस भवन में तमाम अल्पसंख्यक महकमों के कार्यालय मौजूद हैं। मदरसा बोर्ड, वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक कल्याण व वित्त विकास निगम और माइनॉरिटी कमीशन जैसे बड़े महकमों के आलाधिकारी इसी भवन में बैठते हैं।

yashpal अल्पसंख्यक मंत्री ने किया विभाग का औचक दौरा

इस दौरे के दौरान यशपाल आर्य ने सभी महकमों में जाकर कामों की जानकारी के साथ आलाधिकारियों से सरकार की अल्पसंख्यकों को लेकर बनाई जा रही योजनाओं के सन्दर्भ में जानकारी भी ली। इसके साथ ही विभाग के अधिकारों को निर्देशित किया कि तमाम स्कीमों की पूरी जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाये। इसके साथ ही अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण में किसी तरह की कोई कोताही ना बरती जाये।

वहीं अफसरों की माने तो पहली बार मंत्री के इस दौरे से सरकार और अधिकारियों में एक बेहतर ताल-मेल स्थापित होगा। जिससे अधिकारी महकमें से जुड़ी जरूरतों के साथ सुझावों को सीधे मंत्री के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सकेंगे। इससे प्रदेश के अल्पसंख्कों के विकास को लेकर सरकार की योजनाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा।

Related posts

उत्तराखंड: सफाई कर्मचारियों की ओर से सीएम के लिए आयोजित किया गया अभिनन्दन समारोह

mohini kushwaha

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने प्रतिष्ठित इंडिया प्राइड अवार्ड 2017-18 जीता

Rani Naqvi

उत्तराखंड में भारी बारिश ने बरपाया कहर,बागेश्वर में पहाड़ टूटने से मलबे में दबी कई गाड़ियां

rituraj