featured देश

ICJ में कुलभूषण की पैरवी करने वाले वकील को भारत ने दी इतनी फीस!

ku 1 ICJ में कुलभूषण की पैरवी करने वाले वकील को भारत ने दी इतनी फीस!

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में पाकिस्तान की जेल में कैद कुलभूषण मामले की पैरवी करने वाले वकील हरीश साल्वे की फीस सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हरीश साल्वे की फीस का खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने कुलभूषण की पैरवी करने के लिए महज एक रूपये लिया है।

ku 1 ICJ में कुलभूषण की पैरवी करने वाले वकील को भारत ने दी इतनी फीस!

ट्विटर पर साझा की जानकारी

हरीश साल्वे की फीस की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सुषमा ने ट्विटर पर लिखा, ‘ठीक नहीं है…हरीश साल्वे ने इस मामले में अपनी फीस के तौर पर हमसे एक रुपए लिए हैं। उनका ट्वीट संजीव गोयल नामक एक शख्स के ट्वीट के जवाब में आया है। गोयल ने सवाल किया था कि क्या भारत साल्वे से कम फीस लेने वाला कोई अच्छा वकील नहीं कर सकता था। जाधव के मामले में साल्वे आईसीजे में भारत की तरफ से वकील हैं।’

क्या है मामला

बता दें कि पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई है, उन पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था, वो भारतीय नेवी से रिटायरमेंट के बाद ईरान में अपना बिजनेस चला रहे थे। जबकि पाकिस्तान का दावा है कि कुलभूषण को ब्लूचिस्तान से 3 मार्च 2016 को हिरासत में लिया था।

भारत ने दायर की पिटीशन

इंटरनेशनल कोर्ट में भारत की तरफ से सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने 8 मई को पिटीशन दायर की थी। भारत ने यह मांग की थी कि भारत के पक्ष की मेरिट जांचने से पहले जाधव की फांसी पर रोक लगाई जाए।

जाने कौन हैं कुलभूषण जाधव:-

-कुलभूषण जाधव मुंबई के रहने वाले है।

-उनके पिता सुधीर जाधव और चाच सुभाष जाधव मुंबई पुलिस में काम करते थे।

-कुलभूषण के एक रिटायर्ड भारतीय नौसेना अधिकारी है।

-मार्च 2016 में पाकिस्तान ने रॉ एजेंट होने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया था।

-पाक का कहना है कि जाधव ईरान में रहते थे और वहां से बलूचिस्तान का दौरा करते थे।

-वहीं भारत सरकार का कहना है कि जाधव को ईरान से पकड़ा गया है।

-वो कारोबार के सिलसिले में ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान जाया करते थे।

 

Related posts

भारत में आज लाॅन्च होगा Redmi 9 Power, जानें क्या हैं इसके खास फीचर्स

Aman Sharma

कश्मीर में पंडितों के मुद्दे पर खेर और शाह में जुबानी जंग

bharatkhabar

उत्तर प्रदेश पुलिस ने किए 60 घंटों में 18 एनकाउंटर, 30 गिरफ्तार एक बदमाश ढेर

Rani Naqvi