featured देश

दिल्ली सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे कपिल मिश्रा

hadtal दिल्ली सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे कपिल मिश्रा

नई दिल्ली। केजरीवाल के खिलाफ बगावत करने वाले कपिल मिश्रा अब अनशन पर बैठ गए हैं। ये अनशन केरजीवाल के लिए नहीं बल्कि आप नेताओं की विदेश यात्रा की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर किया जा रहा है। अपने घर के बाहर की अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा ने AAP के पांच नेताओं संजय सिंह, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक की विदेश यात्राओं की सारी जानकारियां सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।

hadtal दिल्ली सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे कपिल मिश्रा

अनशन नहीं सत्याग्रह

घर के बाहर अनशन पर बैठे कपिल का कहना है कि ये एक सत्याग्रह आंदोलन है। उन्होंने कहा कि ये सत्याग्रह आंदोलन जब तक खत्म नहीं होगा जब तक केजरीवाल जब तक पांचो नेताओं की विदेश जाने-आने की जानकारियां साझा नहीं कर देते हैं वो भूख हड़ताल पर ही रहेंगे।

कपिल का लिखित बयान

अनशन पर बैठते समय कपिल ने एक लिखित बयान पढ़ते हुए कहा कि इन विदेश यात्राओं की पूरी जानकारी और यात्राओं पर किया गया खर्च का पैसा, कब कहा, क्यों कैसे किया गया सब का वो हिसाब जानना चाहते हैं। आपने हमेशा कहा कि हमारे पास चुनाव लड़ने के भी पैसे नहीं है, फिर इन विदेश यात्राओं के पैसे कहां से आए? उन्होंने कहा, मुझे किसी ने कहा है कि ये जानकारियां सामने आने के बाद आपको जनता एक पल भी कुर्सी पर नहीं रहने देगी।

ट्विट पर दी अनशन की जानकारी

दिल्ली के जल मंत्री पद से हटाए गए कपिल मिश्रा ने इससे पहले मंगलवार देर शाम ट्वीट कर चेतावनी दी थी कि अगर AAP नेताओं ने अपनी विदेश यात्राओं की फंडिंग का सोर्स नहीं बताया, तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

मिली जान से मारने की धमकी

मिश्रा ने जान से मारने की धमकी मिलने की बात भी कही है। उनका कहना है कि मंगलवार रात 12.30 बजे इंटरनेशनल नंबर +97430783388 से कॉल और मैसेज करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने अभी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

Related posts

रविवार को नॉर्थ ईस्ट में भारी बारिश और दिल्ली राजस्थान में धूल भरी आंधी की संभावना

Rani Naqvi

पाकिस्तान सीमा पार हमलों को रोकने पर ध्यान दे: अमेरिका

bharatkhabar

असम के 48 लाख लोगों दोबारा कर सकते हैं अपनी नागरिकता साबित: सुप्रीम कोर्ट

Rani Naqvi