लाइफस्टाइल

बालों की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा प्याज…

onoion बालों की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा प्याज...

नई दिल्ली। भारतीय खाने में प्याज न हो तो खाने में स्वाद नहीं आता। प्याद हर खाने की शान बढ़ाता दिखता है, लेकिन व्याज खाने में जितना उपयोग किया जाता है उतना ही आप इसे बालों को मजबूती और खूबसूरती दिलाने क लिए कर सकते हैं। आपको बाता दें कि प्याज में सल्फर नामक मिनरल भरपूर मात्र में होता है, जो के बालों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। एक आम सा प्याज आपके बालों के बढ़ने की रफ़्तार को दोगुना तक बढ़ा सकता है।

onoion बालों की खूबसूरती में चार चांद लगाएगा प्याज...

कैसे बालों में लगाएं प्याज

– बालों को झड़ने से रोकने के लिए बालों पर प्याज़ के प्रयोग का सबसे बेहतरीन तरीका प्याज का रस के रूप में प्रयोग करना है।

-3-5 प्याज छीलें और उन्हें अच्छे से पीस लें।

-इस पेस्ट को अपने हाथों से निचोड़कर इसका रस निकाल लें।

-अब इस रस को अपने सिर पर तथा बालों पर लगाएं।

-अब इस रस को सिर पर आधे घंटे तक रहने दें एवं एक हलके शैम्पू का प्रयोग करके इसे धो दें।

-कुछ प्याज ले कर पीस लीजिए और उसका रस निकाल लीजिए। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइए इस मिश्रण को बालों में लगाइए, जड़ों में इस तेल को न लगाएं इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।

Related posts

मुंह से आती है बदबू तो हो सकती हैं ये बिमारियां, आज ही टेस्ट करवाएं!

Shagun Kochhar

आप भी बन सकती हैं बी-टाउन हसीनाओं की तरह खूबसूरत: अपनाएं ये टिप्स

Rani Naqvi

ऐसे कर सकते हैं किसी खास इंसान को खुश…

Anuradha Singh