दुनिया

इराक में हुए 5 आत्मघाती हमले, 7 लोगों की मौत

iraq इराक में हुए 5 आत्मघाती हमले, 7 लोगों की मौत

किरकुक। इराक में किरकुक के निकट एक कुर्दिश सैन्य ठिकाने पर रविवार को हुए हमले में तथाकथित इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े पांच आत्मघाती हमलावर और दो कुर्दिश लड़ाके मारे गए है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक कुर्दिश सुरक्षा सूत्र ने पहचान नहीं बताने की शर्त पर कहा कि विस्फोटक जैकेट पहने आईएस के पांच अत्मघाती हमलावर रविवार तड़के किरकुक के उत्तर पूर्व में स्थित कुर्दिश सैन्य परिसर में घुसने में सफल हो गए।

iraq इराक में हुए 5 आत्मघाती हमले, 7 लोगों की मौत

इसके बाद हमलावरों और कुर्दिश लड़ाकों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। सूत्र के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक दो आत्मघाती हमलावरों ने अपने विस्फोटक जैकेट में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिए, जबकि तीन अन्य पेशमेरगा की गालियों से ढेर हो गए।

बताया जाता है कि किरकुक के निकट सैन्य ठिकाने पर इसलिए हमला किया गया कि अमेरिका समर्थित गठबंधन से आईएस को पश्चिमी मोसुल से खदेड़ने के लिए भीषण लड़ाई लड़ रही है। मोसुल जिहादियों का गढ़ माना जाता है।

Related posts

अमेरिकी वायुसेना ने सिखों को दाढ़ी रखने और पगड़ी बांधने की दी इजाजत

bharatkhabar

भारत बोलीविया को देगा दस करोड़ डॉलर का कर्ज, राष्ट्रपति ने दिया भरोषा

bharatkhabar

इंडोनेशिया में मारे गए छह संदिग्ध आतंकवादी

Rahul srivastava