दुनिया

अमेरिका में भारतीय मूल के दंपति की गोली मारकर हत्या

america अमेरिका में भारतीय मूल के दंपति की गोली मारकर हत्या

वाशिंगटन। अमेरिका में भारतीय मूल के एक दंपति की उनकी बेटी के पूर्व प्रेमी ने हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में वह भी मारा गया।

america अमेरिका में भारतीय मूल के दंपति की गोली मारकर हत्या

सीबीएस सान फ्रांसिस्को की रिपोर्ट के अनुसार मिर्जा टैटलिक (24) ने नरेन प्रभु और उनकी पत्नी की सॉन जोज स्थित उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी। प्रभु की बेटी घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थी, वह दूसरे शहर में रहती है। सान जोस पुलिस प्रमुख एडी गार्शिया ने कहा, ”उनकी (पीड़ितों की) बेटी आरोपी के साथ प्रेम संबंध में थी, जो घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थी।”

गार्शिया ने कहा, ”दोनों के बीच संबंध पिछले साल खत्म हो गया था। आरोपी के खिलाफ पहले भी घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया जा चुका हैं” । प्रभु के 20 वर्षीय बेटे ने घटना की जानकारी दी थी।

पुलिस ने कहा, ”जब अधिकारी लौरो वैले लेन स्थित उनके घर पहुंचे तो उन्होंने नरेन के शव को दरवाजे पर पाया, शव पर एक गोली का घाव था। उनके बेटे ने अधिकारियों को बताया कि उनकी मां और उसका 13 वर्षीय भाई अब भी संदिग्ध के साथ घर के अंदर है”।गार्शिया ने बताया कि संदिग्ध ने प्रभु के छोटे भाई को पहले ही रिहा कर दिया था। इसके तुरंत बाद ही एक स्वाट दल और संदिग्ध के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और उसमें संदिग्ध की मौत हो गई।

Related posts

Bomb Cyclone In America: अमेरिका में बम चक्रवात का कहर, अब तक 18 लोगों की मौत, 5200 उड़ानें रद्द

Rahul

मेरी स्थिति शेख हसीना की तरह हो गई है: प्रणब मुखर्जी

Rani Naqvi

हमास के खिलाफ इजराइल ने किया जंग का ऐलान, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

Rahul