खेल

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का खेलना तय, 8 मई को होगा टीम का एलान

icc champs trophy 759 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का खेलना तय, 8 मई को होगा टीम का एलान

मुंबई। आखिरकार लंबे गतिरोध के बाद यह तय हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम खेलेगी। इसके लिए 8 मई को टीम इंडिया की घोषणा की जाएगी। विराट कोहली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीम चयन बैठक से जुड़ेंगे।

icc champs trophy 759 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का खेलना तय, 8 मई को होगा टीम का एलान

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के 15 नाम आईसीसी को भेजने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी। भारत को छोड़कर बाकी सात देश अपनी टीम आईसीसी को भेज चुके हैं। इसका कारण बीसीसीआई और आईसीसी के बीच काफी दिनों से चला आ रहा तनाव है। आईसीसी ने एक नए वित्तीय मॉडल का प्रस्ताव रखा है। जिससे बीसीसीआई का राजस्व 570 मिलियन डॉलर से घटकर 293 मिलियन डॉलर रह जाएगा।

बीसीसीआई ने आईसीसी को धमकी दी थी कि अगर आईसीसी भारत के हितों को ध्यान में नहीं रखता है, तो वह चैंपियंस ट्रॉफी से हट सकता है। इसके बाद लगातार दोनों में बहस और मुटाव का दौर जारी था। बता दें कि आईसीसी का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 1 जून से इंग्लैंड में होगा। भारत का पहला मैच 4 जून को पाकिस्तान से है।

Related posts

होप को हराकर विजेंदर बने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन

bharatkhabar

IPL-10: गुजरात को ब्रावो के बाद एंड्रयू टाई ने भी कहा अलविदा

kumari ashu

फॉर्मूला-1 से संन्यास लेंगे विलियम्स के फेलिप मासा

bharatkhabar