featured देश

न्यू इंडिया मिशन राज्यों के सहयोग से संभव : पीएम मोदी

NARENDRA MODI न्यू इंडिया मिशन राज्यों के सहयोग से संभव : पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता की। पीएम ने बैठक में शामिल मुख्यमंत्रियों को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने बैठक में साफ शब्दों में कहा, न्यू इंडिया का मिशन सभी राज्यों के सहयोग से संभव है। मुख्यमंत्रियों को परियोजनाओं की मंजूरी के लिए नीति आयोग के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है।

NARENDRA MODI न्यू इंडिया मिशन राज्यों के सहयोग से संभव : पीएम मोदी

इसके साथ ही उन्होंने कहा आयोग अब सिर्फ सरकारी इनपुट्स पर निर्भर नहीं है, इसमें पेशेवर और विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। पीएम ने दावा किया कि ये पहला मौका है जब मुख्यमंत्रियों को केंद्रीय योजनाओं में योगदान के लिए कहा जा रहा है और फंड की कमी के बावजूद उनकी सिफारिशों को स्वीकार किया गया है। वहीं इस बैठक में कुल 13 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शामिल होना था लेकिन पंश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए।

niti ayog meeting न्यू इंडिया मिशन राज्यों के सहयोग से संभव : पीएम मोदी

बैठक का एजेंडा:-

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की यह तीसरी बैठक है जो कि राष्ट्रपति भवन में दिनभर चलेगी। बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा नीति आयोग के सदस्य और विशेष रूप से आमंत्रित विशेषज्ञ शरीक हुए। इस बैठक में केंद्र सरकार के विजन दस्तावेज पर चर्चा होगी साथ ही अगले 15 साल के दौरान देश की आर्थिक तरक्की की रफ्तार बढ़ाने का खाका तैयार किया जायेगा। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगरिया विजन डॉक्यूमेंट में सुझाए रोडमैप के अहम पहलुओं पर प्रेजेंटेशन देंगे। इसके अलावा, 1 जुलाई से जीएसटी लागू करने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी।

Shipra न्यू इंडिया मिशन राज्यों के सहयोग से संभव : पीएम मोदी (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

पूर्व सीएम गहलोत का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव में चलेगा राहुल का जादू

Vijay Shrer

यूपी में बड़ा हादसा, ट्रेन के इंजन से कटने पांच लोगों की मौत

Rani Naqvi

बीजेपी मुख्यमंत्री सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्म दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाएगी

Rani Naqvi