Breaking News

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास दस जनपथ जाकर मुलाकात की। इस मौके पर दोनों प्रमुख नेताओं के बीच बिहार की ताजा राजनीतिक स्थिति को लेकर बातचीत की चर्चा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार से चार दिवसीय दौरे पर हैं। गुरुवार दोपहर को उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात जिसके बाद शाम को वो केरल के लिए रवाना हो रहे हैं। दरअसल नीतीश कुमार को शराबबंदी की मुहिम को लेकर केरल में एक कार्यक्रम में शामिल होना है। कोचीन की एक संस्था ने उन्हें इसके लिए न्योता दिया है। उसी दिन मुख्यमंत्री केरल में जदयू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

उल्लेखनीय है कि नीतीश राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों के महागठबंधन के लिए आह्वान करते रहे हैं, जैसा कि बिहार चुनाव से पहले किया गया था। सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी के साथ बातचीत में इस मुद्दे को भी उठाया गया है।

Related posts

पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की मौत पर भड़की पार्टी, किया बंद का एलान

rituraj

इंडिगो और गोएयर की 48 उड़ाने रद्द, किराया बढ़ने को लेकर फैसला

lucknow bureua

पुरानी पेंशन बहाल करें, निजीकरण नहीं राष्ट्रीयकरण करे सरकार: अटेवा

sushil kumar